KOLKATA. प्रवर्तन निदेशालय (ED) पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहा है। जिसके तहत पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करके ईडी की हिरासत में दो दिन के लिए भेजा गया है। वहीं इस जांच में एक नया मोड़ तब आ गया जब गिरफ्तार होने के तुरंत बाद ही पार्थ चटर्जी की अचानक तबियत बिगड़ गई। उनके सीने में एकाएक दर्द होने लगा जिसके बादकोर्ट ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराने की इजाजत दे दी है। बता दें कि पार्थ चटर्जी की करीबी माने जाने वाली अर्पिता मुखर्जी को भी ईडी ने हिरासत में लिया है।
20 करोड़ की नकदी हुई थी बरामद
मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत अर्पिता की गिरफ्तारी की गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी के घर छापामार कार्रवाई की थी। छापे में ईडी को करीब 20 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। हालांकि उनके घर पर मिले कैश की अभी भी गिनती जारी है और ये राशि और बढ़ सकती है. छापे में अर्पिता के घर से कई फर्जी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज, 20 मोबाइल फोन इत्यादि भी मिले हैं। उनके घर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, विदेशी मुद्रा और सोना भी बरामद किया गया है। वहीं टीएमसी ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है।
पार्थ चटर्जी की तबियत कस्टडी में बिगड़ी
पार्थ चटर्जी को ईडी की दो दिन की हिरासत में भेज दिया गया था. लेकिन ईडी की कस्टडी के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने के बाद कोर्ट ने उन्हें सरकारी एसएसकेएम हॉस्पिटल में भर्ती करने की अनुमति दे दी है. अब उन्हें सोमवार को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
टीएमसी ने बुलाई आपात बैठक
टीचर भर्ती घोटाला मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी में हड़कंप मच गया है। कोलकाता में अभिषेक बनर्जी के कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। बैठक में कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष मौजूद हैं।