PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की कार पर पथराव, शीशे तोड़े, चक्काजाम कर रहे लोगों का गुस्सा फूटा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की कार पर पथराव, शीशे तोड़े, चक्काजाम कर रहे लोगों का गुस्सा फूटा

PATNA. बिहार में नए गठबंधन के सत्ता में आने के बाद से ही विपक्ष कानून-व्यवस्था के मसले पर नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साध रहा है। राजधानी पटना में नाराज भीड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की कार पर हमला कर दिया। भीड़ ने सीएम के काफिले में शामिल कार के शीशे तोड़ दिए। घटना के समय केवल सीएम की कार का काफिला गुजर रहा था, नीतीश उस वक्त काफिले की किसी कार में नहीं थे। 



कार पर लाठियां चलाईं, पथराव किया



जानकारी के मुताबिक, 21 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले (Convoy) में चलने वाले वाहनों पर पथराव किया गया। लोगों ने कारों पर लाठी-डंडों से भी वार किया और शीशे तोड़ दिए। संयोगवश जब सीएम के कारकेड में चलने वाली गाड़ियों पर हमला हुआ, उस वक्त नीतीश काफिले की किसी भी कार में मौजूद नहीं थे।



गया जा रहा था काफिला



पटना-गया मार्ग पर गौरीचक के सोहागी गांव में भीड़ के हमले में सीएम के काफिले की 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए। घटना 21 अगस्त  शाम की है। सीएम की सुरक्षा का हिस्सा रहे सुरक्षाकर्मी उस समय काफिले में मौजूद थे। यह काफिला 22 अगस्त को सीएम के दौरे के लिए एडवांस पार्टी के तौर पर गया जा रहा था।



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 अगस्त को गया में निर्माणाधीन रबर डैम को देखने जाने वाले हैं। जिले में सूखे की स्थिति को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री को हेलिकॉप्टर से गया जाना है और इसके लिए उनकी गाड़ियों का काफिला एक दिन पहले ही गया जा रहा था।



लोग इसलिए नाराज थे



पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के अनुसार, पिछले 2-3 दिन से लापता एक युवक का शव बरामद हुआ था। इसे लेकर आक्रोशित लोगों ने गौरीचक के सोहागी गांव में पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया। लोग युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए युवक का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किए थे और इसी बीच मुख्यमंत्री का काफिला वहां से गुजरा। हमले में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।


जेडीयू-आरजेडी गठबंधन बिहार की नई गठबंधन सरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफिले पर हमला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला Patna Peoples Angers JDU-RJD Alliance Bihar New Alliance Govt Convoy Attack CM Nitish Kumar Convoy Bihar CM Nitish Kumar पटना के लोग नाराज