पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष हमलावर है। इस बीच आज रक्षा मंत्रालय ने राज्यसभा में कहा कि इजरायल के पेगासस स्पाईवेयर बनाने वाले NSO ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं हुआ है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में यह जानकारी दी। उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार ने एनएसओ ग्रुप टैक्नॉलोजीस के साथ कोई टांजैक्शन किया था।
संसद में लगातार हो रहा हंगामा
मॉनसून सत्र में पेगासस को लेकर हंगामा जारी है। सरकार के पास सटीक जबाव नहीं है और विपक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसी वजह से 19 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र की कार्यवाही लगातार हंगामे के कारण स्थगित हो रही है।
पेगासस कांड
पेगासस एक सॉफ्टवेयर है। इसके जरिए किसी फोन को हैक किया जा सकता है। हैक करने के बाद उस फोन का कैमरा, माइक, मैसेजेस और कॉल्स समेत तमाम जानकारी हैकर के पास चली जाती है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत के 300 से ज्यादा लोगों की जासूसी हुई है। इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ विपक्ष के नेता और रक्षा एजेंसियों के लोगों के नाम शामिल है।