पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, 9 दिन में 5.60 रु. का इजाफा; चुनाव वाली राहत खत्म

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, 9 दिन में 5.60 रु. का इजाफा; चुनाव वाली राहत खत्म

भोपाल. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 30 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में 80-80 पैसों का इजाफा किया। पिछले 9 दिन में ही 5 रुपए 60 पैसे तक बढ़ गए हैं। पांच महीने पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की राहत जो उपभोक्ताओं को दी थी, उसका असर अब खत्म हो गया है। भोपाल में पेट्रोल-112.98 पैसे प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल 96.31 प्रतिलीटर मिल रहा है।



किस दिन कितने बढ़े दाम? 




  • 22 मार्च- 80 पैसे 


  • 23 मार्च- 80 पैसे 

  • 24 मार्च- बढ़ोत्तरी नहीं

  • 25 मार्च- 80 पैसे 

  • 26 मार्च- 80 पैसे 

  • 27 मार्च- 50 पैसे 

  • 28 मार्च- 30 पैसे 

  • 29 मार्च- 80 पैसे 

  • 30 मार्च- 80 पैसे 



  • कांग्रेस ने साधा निशाना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री की Daily To-Do List. 1. पेट्रोल-डीजल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, 2. लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, 3. युवा को रोजगार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, 4. आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं और 5. किसानों को और लाचार कैसे करूं।  




    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2022


    Rahul Gandhi Bhopal केंद्र सरकार Modi government महंगाई Price Hike petrol पेट्रोल डीजल diesel Dearness LPG