भोपाल. महंगाई (Inflation) की मार झेल रहे आम आदमी को एक बार फिर झटका लगा है। बुधवार, 27 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel rate) की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे के इजाफा कर दिया। इस बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) जिले में पेट्रोल 120 के पार हो गया है। वहीं, MP के बालाघाट (Balaghat) में अब पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर की दर के करीब पहुंच गया है। यहां पेट्रोल का दाम 118.98 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 108.20 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। केन्द्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों के साथ बातचीत कर रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी तेल की कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है।
भोपाल में पेट्रोल 116.58 पार
राजधानी भोपाल (Bhopal) में पेट्रोल 116.58 रुपए लीटर तो डीजल 105.97 रुपए हो गया है। सरकारी तेल कंपनियां लगातार दामों में इजाफा कर रही थी लेकिन पिछले दो दिनों से दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। इसके बाद सरकार ने बुधवार को दोबारा कीमतों में इजाफा किया है।
दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थीं। इस समय कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) 86 डॉलर के पार पहुंच गई हैं। यही वजह है कि सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमत हाल के दिनों में 6.75 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
कच्चा तेल 2014 के बाद उच्चतम स्तर पर
सप्लाई में कमी और दुनिया के सबसे बड़े कस्टमर अमेरिका में बढ़ती मांग के बीच मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 2014 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.5 फीसदी तेजी के साथ 86.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 1.1 फीसदी तेजी के साथ 84.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।