AHMEDABAD. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओस से ज्यादा आंसुओं की नमी का इफेक्ट ज्यादा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी और इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 जीतने का टीम इंडिया का सपना चकनाचूर हो गया। मैच से पहले शाम के वक्त मैदान में ओस का प्रभाव देखे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मैच में ओस का उतना प्रभाव तो नहीं दिखा जितना मैच हारने के बाद आंसुओं के साथ भावुक होते खिलाड़ी और प्रशंसक दिखाई दिए।
रोहित और सिराज नहीं रोक पाए जज्बात
इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी देर तक अपने आंसुओं को जब्त किए दिखाई दिए लेकिन प्रजेंटेशन के दौरान उनके सब्र ने जवाब दे दिया। मोहम्मद सिराज तो मैदान पर ही फफक-फफककर रोते दिखाई दिए। जो नहीं रोए उनकी भी आंखों में निराशा और नमीं साफ झलकती दिखाई दी।
वीआईपी बॉक्स पहुंचे विराट
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली अपने जज्बात और आंखों की नमी को कैप से छिपाते दिखाई दिए। इसके बाद वे वीआईपी बॉक्स में अपनी पत्नी अनुष्का से मिले। जहां अनुष्का ने गले लगाकर विराट को ढांढस बंधाया। मैदान में कई प्रशंसकों में भी जबर्दस्त निराशा का भाव देखा गया और मैदान के बाहर पूरे देश में भी।
20 साल बाद फिर वहीं हताशा और निराशा
इससे पहले साल 2003 में विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया को पटखनी दी थी। ठीक 20 साल बाद भारत अपने घर में भी फाइनल की हार का बदला नहीं ले पाया। ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्डकप में जीत के साथ 6 बार का विश्व चैंपियन बन चुका है।