ये 'Rockstar' मोदी हैं: मणिपुर में मोदी का अतरंगी अंदाज, PM ने ढोल पर आजमाए हाथ

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
ये 'Rockstar' मोदी हैं: मणिपुर में मोदी का अतरंगी अंदाज, PM ने ढोल पर आजमाए हाथ

देश के पांच राज्यों में कुछ समय बाद ही विधानसभाओं के चुनाव होंगे। इन राज्यों में मणिपुर भी शामिल है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उनके स्वागत के लिए वहां कई मणिपुरी कलाकार मौजूद रहे।



मोदी ने ढोल पर आजमाए हाथ 

मोदी जब त्रिपुरा पहुंचे तो यहां उनका क्रेज देखते ही बन रहा था। इस दौरान लोक कलाकारों को देख प्रधानमंत्री रुक गए। एक कलाकार ट्रेडिशनल घंटा लेकर खड़ा था, तो मोदी ने इस वाद्य यंत्र पर भी हाथ आजमाया। आगे बढ़े तो एक कलाकार ढोल बजा रहा था। उसे देखकर मोदी खुद को रोक नहीं पाए और खुद ढोल पर थाप देने लगे। कुछ देर तक ढोल बजाने के बाद मोदी ने कलाकारों को नमस्कार कर विदा ली।




— ANI (@ANI) January 4, 2022



मोदी ने कहा- त्रिपुरा के विकास का मॉडल बनेगा HIRA 

मोदी ने अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। यह 3400 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और 100 विद्याज्योति स्कूलों का प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सत्ता पाने के लिए मणिपुर को फिर से अस्थिर करना चाहते हैं। ये लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब उन्हें मौका मिले और कब वो अशांति का खेल खेलें। लेकिन मणिपुर के लोग इन्हें पहचान चुके हैं। राज्य के लोग यहां का विकास रुकने नहीं देंगे।  मैं भरोसा दिलाता हूं कि HIRA यानी हाईवे, इंटरनेट, रेलवे और एयरपोर्ट त्रिपुरा के विकास का मॉडल बनेगा। त्रिपुरा को नॉर्थ-ईस्ट का गेटवे बनाने का काम चल रहा है।


PM drum modi Playing Dhol tribal Manipur narendra modi
Advertisment