शायराना अंदाज: मोदी से इश्क करता हूं, सम्राट अशोक की तरह देखना चाहता हूं- मुनव्वर

author-image
एडिट
New Update
शायराना अंदाज: मोदी से इश्क करता हूं, सम्राट अशोक की तरह देखना चाहता हूं- मुनव्वर

लखनऊ. पिछले दिनों अपने बयान को लेकर विवादों (Controversy) में रहे शायर मुनव्वर राणा अब कुछ बदले से नजर आ रहे हैं। एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में मुनव्वर ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इश्क करता हूं। तालिबान से ज्यादा हथियार भारत के अपराधियों के पास होने वाले बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए।

मुनव्वर के किस बयान पर विवाद हुआ था?

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मुनव्वर ने कहा था कि तालिबान से ज्यादा हथियार भारत में रहने वाले माफियाओं के पास हैं। हथियार (arms) वाले बयान पर उन्होंने कहा, यह बात मैंने कही थी और इसे गंभीरता (seriously) से नहीं लेना चाहिए, क्योंकि तालिबान एक जंगली कौम है और हिंदुस्तान एक मुल्क है। अगर भारत में 10-20 हथियार भी निकले तो यह बुरी बात है। मैंने कोई तुलना नहीं की थी। देश में कितने हथियार हैं, पुलिस के पास उसका रिकॉर्ड होगा। मैंने शायराना अंदाज में हथियार वाली बात कही थी।

मोदी को इश्क करना मेरी कमजोरी

मोदी सरकार में देश के विकास को लेकर मुनव्वर ने कहा, मैं मोदी जी को पसंद करता हूं। मेरी कमजोरी (Weakness) है कि मैं मोदी जी से इश्क करता हूं। जब मैंने अवॉर्ड वापस (Award Return) किया था, तब वे मुझसे काफी नाराज थे, लेकिन मेरी मां के निधन पर उन्होंने मुझे पत्र लिखा था। जब मैं मोदी जी से मिलने गया तो मैंने कहा कि सर, मैं इसलिए मिलने आया हूं कि जब आपने जब मेरी मां के निधन पर पत्र लिखा तो मैं शर्मिंदा हुआ। जब मैंने अवॉर्ड वापस किया था, तब आपने अपने पीए के जरिए से मुझे बुलाया था, मैं नहीं आ पाया था। सबका साथ-सबका विकास के नारे पर सच्चे तौर पर अमल हो जाए तो मैं आपको इतिहास के पन्ने पर सम्राट अशोक की तरह देखना चाहता हूं, दागदार प्रधानमंत्री (Tainted PM) की तरह नहीं।

योगी पीएम बन जाएं तो शायद मोहब्बत से करने लगेंगे

आदित्यनाथ योगी से भी आपको इतना इश्क है, इस पर मुनव्वर ने कहा कि मैं योगी जी से मिला हूं, वे मठ के आदमी हैं और योगी ही रहते हैं। जब शख्स सत्ता में आता है तो हिंदू मुस्लिम भूलकर मोहब्बत करना सीख लेता है और योगी जी यह नहीं कर सके हैं। यदि वे पीएम बन जाएं तो शायद मोहब्बत से मिलने लगेंगे, नाम बदलना छूट जाएगा।

शायर मुनव्वर राणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी statement तालिबान द सूत्र विवाद Taliban India The Sootr Poet Munawwar rana PM Narendra Modi love