महाराष्ट्र: गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, 26 नक्सली मारे गए

author-image
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, 26 नक्सली मारे गए

गढ़चिरौली. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli) जिले में 13 नवंबर को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सली (Naxalites encounter) मारे गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने इसका दावा किया है। यह कार्रवाई ग्यारहपत्ती जंगल के धनोरा इलाके में हुई। पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी थी। दोपहर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी। शाम को गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि गढ़चिरौली जिले में महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है। इस मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं।

जंगल में चल रहे थे शिविर

गढ़चिरोली जिले के कोरची तालुके के ग्यारहबत्ती, कोटगुल इलाके के जंगल में नक्सलियों द्वारा शिविर लगाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस की सी-60 नाम की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। पुलिस की टीम जैसे ही ठिकानों के पास पहुंची तो नक्सलियों को इसकी भनक लग गई। नक्सलियों ने पुलिस की ओर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी हमला करते हुए गोलीबारी शुरू की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सलियों के कई शिविर ध्वस्त कर दिए हैं। 

बालाघाट में 2 ग्रामीणों की हत्या

13 नवंबर को मध्यप्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों (Balaghat Naxalites) ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। नक्सलियों को शक था कि बैहर थाना इलाके के मालखेड़ी गांव के संतोष सिंह गोंड और जगदीश यादव ने मुखबिरी की है। शक के आधार पर आधा दर्जन से ज्यादा हथियार बंद नक्सली गांव में 12 नवंबर की रात को इकठ्ठा हो गए। इसके बाद नक्सलियों ने पास के गांव में बेरहमी से ग्रामीणों की हत्या कर दी।

नक्सलियों पर कार्रवाई सी-60 यूनिट Gadchiroli encounter Maharashtra Police Naxalites encounter Gadchiroli Naxalites killed नक्सली हमला The Sootr