पंजाब के कपूरथला के गुरुद्वारे कब्जाधारी निहंग सिखों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
 पंजाब के कपूरथला के गुरुद्वारे कब्जाधारी निहंग सिखों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हमला, फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत

CHANDIGARH, पंजाब के कपूरथला में गुरुद्वारे पर निहंग सिखों कब्जा कर रखा है। पुलिस जब गुरुद्वारे को मुक्त कराने और निहंगों को गिरफ्तार करने पहुंची तो उन्होंने हमला कर दिया। इस दौरान निहंगों ने फायरिंग कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य जवान घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 40-50 की संख्या में निहंग सिखों ने गुरुद्वारे पर धावा बोला था। निहंग सिखों ने ये धावा तब बोला, जब पुलिस कुछ निहंग सिखों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। कपूरथला के एसपी तेजबीर सिंह हुंदल ने बताया, पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े थे, तभी निहंगों ने उन पर गोलीबारी कर दी।

गुरुद्वारे के संचालन को लेकर दो गुटों में विवाद

जानकारी के मुताबिक, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा श्री अकाल बूंगा के संचालन को लेकर ये पूरा विवाद हुआ। निहंग सिखों का एक गुट गुरुद्वारे का संचालन करता है, जबकि दूसरे गुट के करीब 30 से ज्यादा निहंग सिखों ने इस पर कब्जा कर लिया है। जब पुलिस पहले गुट की शिकायत पर कब्जा खाली कराने और कुछ निहंगों को गिरफ्तार करने पहुंची तो निहंग सिखों ने उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किया गया है।

Clash between Nihangs and police in Punjab Nihangs attack on police Nihangs open fire in Kapurthala Nihangs attack on Gurudwara. पंजाब में निहंग-पुलिस में झड़प निहंगों का पुलिस पर हमला कपूरथला में निहंगों ने की फायरिंग गुरुद्वारे पर निहंगों का धावा
Advertisment