MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) में छिड़ा सियासी संग्राम (Political Struggle) थमता नहीं दिख रहा है...इस बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों (15 rebel MLAs) को Y प्लस सुरक्षा (Y Plus Security) दी है...विधायकों के घर पर सीआरपीएफ (CRPF) तैनात की गई है....उधर अयोग्यता (Disqualification) का नोटिस मिलने के बाद बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाने का फैसला किया है...बागी विधायक कोर्ट में शिवसेना (Shiv Sena) के विधायक दल के नए नेता के फैसले को भी चुनौती दे सकते है..शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने बागी विधायकों पर ट्वीट कर निशाना साधा है...राउत ने कहा- कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में...वहीं पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (former Devendra Fadnavis) आगामी रणनीति तय करने दिल्ली पहुंच सकते हैं...शिवसेना में छिड़े संग्राम को रोकने के लिए उद्धव की पत्नी ने मोर्चा संभाल लिया है...सूत्रों के मुताबिक रश्मि ठाकरे (Rashmi Thackeray) ने बागी विधायकों की पत्नियों को मैसेज भेज कर अपने पतियों को मनाने की अपील की है....