औवेसी ने अपने कुर्ते पर लगाया फिलिस्तीन और भारत का झंडा... बोले- सुन लीजिए मुख्यमंत्री योगी जी, मैं फिलीस्तीन के साथ खड़ा हूं

author-image
Ujjwal Rai
एडिट
New Update
औवेसी ने अपने कुर्ते पर लगाया फिलिस्तीन और भारत का झंडा... बोले- सुन लीजिए मुख्यमंत्री योगी जी, मैं फिलीस्तीन के साथ खड़ा हूं

HYDERABAD. इजरायल और हमास युद्ध को लेकर भारत में सियासत तेज हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि देश में एक बाबा मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने कहा है कि फिलीस्तीन का सपोर्ट करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा तो सुन लीजिए मुख्यमंत्री जी, मैंने गर्व से फिलिस्तीन और भारत का झंडा पहना है। मैं फिलीस्तीन के साथ खड़ा हूं। औवेसी यही नहीं रुके। उन्होंने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान भी कहा है। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वे गाजा के लोगों का साथ दें। ये बात उन्होंने शनिवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।

फिलिस्तीनियों पर हो रहे अन्याय को मोदी रोकें

ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम से अपील करना चाहूंगा कि फिलिस्तीनियों के ऊपर जो अन्याय हो रहा है उसे रोकें। फिलिस्तीन का मुद्दा को सिर्फ मुस्लिमों से नहीं जोड़ना चाहिए, बल्कि ये मानवता का मुद्दा है। नेतन्याहू शैतान हैं, क्रूर शासक हैं और युद्ध के अपराधी हैं।

ओवैसी बोले- गाजा पर जुल्म देखकर भी पूरी दुनिया खामोश

ओवैसी ने कहा- गाजा के 10 लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है। पूरी दुनिया ये देखकर भी खामोश है। जिन्होंने इन्हें मारा उन्हें देखिए, लेकिन गाजा के इन बेचारे लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है? मीडिया एक तरफा रिपोर्टिंग कर रहा है। पिछले 70 साल से इजराइल ने गाजा पर कब्जा कर रखा है। आपको ये कब्जा दिखाई नहीं देता, आपको ये जुल्म दिखाई नहीं देता है।

जंग में अब तक 2,329 फिलिस्तीनियों की मौत

7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग में अब तक 2,329 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। इनमें 724 बच्चे, 370 महिलाएं शामिल हैं। 8,714 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हमलों में 1300 से ज्यादा इजराइली भी मारे गए हैं।

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद

मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है। गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है।

राहुल को ओवैसी की चुनौती- वायनाड छोड़िए, हैदराबाद से लड़कर दिखाइए​​​​​​​

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को अपने खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- वायनाड छोड़िए, शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए।

Israel-Hamas war politics on war in India Asaduddin Owaisi's love for Palestine Owaisi and Yogi इजरायल-हमास युद्ध भारत में युद्ध पर सियासत असदुद्दीन ओवैसी का फिलिस्तीन प्रेम औवेसी और योगी