NEW DELHI. मप्र में बीजेपी को बंपर जीत और उसके बाद सीएम पद को लेकर तेज हुई हलचल के बीच मंगलवार 5 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली में कॉन्फ्रेंस की। नरसिंहपुर से विधायक चुने गए प्रहलाद पटेल ने सुबह नई दिल्ली में अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा में मोदी सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं का जिक्र किया। इसी दौरान उन्होंने उन्होंने आलोचना और नकारात्मक राजनीति करने वालों को चेतावनी भी दी।
मोदी की गरीब कल्याण की गारंटी
प्रहलाद पटेल ने कहा कि देश की राजनीति में गरीब की खूब चर्चा होती रही, लेकिन गरीबों को लिए पूर्व की सरकारों ने कोई काम नहीं किया। प्रहलाद पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाएं चलाईं। पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी गरीब कल्याण को पूरा करने की गांरटी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 35 किलो अनाज हर गरीब परिवार को मिलता है। मुफ्त अनाज योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है। इससे देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इस योजना पर करीब 12 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पीएफ की गारंटी
प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैंने प्रवासी मजदूरों के साथ काम किया है। एक समय था जब प्रवासी मजदूर काम के लिए दिल्ली आते थे और उनका पीएफ काटा जाता था। लेकिन मजदूरों को उनके पीएफ का पैसा मिलता नहीं था। मजदूरों के करोड़ों रुपए पीएफ खाते में ही पड़े रह जाते थे। मोदी सरकार ने इस दिक्कत को भी दूर किया है। पीएफ खाते पर यूनिक आईडी नंबर जारी किए और पीएफ के पैसे की गारंटी दी।
वन नेशन वन राशन कार्ड
प्रहलाद पटेल ने कहा कि पहले गरीबों को राशन कार्ड पर अपने ही शहर या गांव में अनाज मिलता था, लेकिन मोदी सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड लेकर आई। इसका फायदा यह हुआ कि गरीब परिवारों को देश के किसी भी हिस्से में राशन मिल रहा है। हालांकि इसमें एक समस्या थी। वह यह कि आधा परिवार मप्र में रहता है और आधा परिवार अन्य राज्य में, ऐसे में राशन मिलने मे दिक्कत आ रही थी। इस दिक्कत को भी खत्म कर दिया गया। दोनों परिवार अपने-अपने हिस्से का अनाज जहां वे रहते हैं वहां से ले पा रहे हैं।
देश के पास अन्न का भरपूर भंडार
प्रहलाद पटेल ने कहा कि मुफ्त अनाज तभी दिया जा सकता है जब देश के पास अन्न का भंडार भरा हो। हमारे अन्नदाता देश का अन्न का भंडार भर रहे हैं। यह पूछे जाने पर की मुफ्त अनाज योजना को पांच साल के लिए बढ़ाना क्या 2024 के चुनाव की तैयारी है, प्रहलाद पटेल ने कहा कि यदि यह चुनाव को देखकर किया जाता तो हम एक साल के लिए योजना को बढ़ाते। पांच साल के लिए क्यों बढ़ाते।
गरीब कल्याण पर चर्चा करनी चाहिए
प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि दिग्विजय की उम्र ज्यादा हो गई है। उन्होंने पढ़ना-लिखना बंद कर दिया है। उन्हें ईवीएम की जगह गरीब कल्याण पर चर्चा करनी चाहिए। प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं, मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि आपकी गरीब कल्याण की बातें केवल आश्वासन थीं और पीएम नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की बातें गारंटी हैं। प्रहलाद पटेल ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी गरीब कल्याण को पूरा करने की गांरटी है। गरीब के पास शौचालय, पानी, गैस और प्रधानमंत्री आवास पहुंचा है।
Prahlad Patel ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मोदी की योजनाओं को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री!
.
.#TheSootr #MPElection2023 #mpnews @prahladspatel @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/Fdwfa3s6Fz— TheSootr (@TheSootr) December 5, 2023