मोदी सरकार को घेरने की तैयारी: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की 'पदयात्रा' की योजना

author-image
एडिट
New Update
मोदी सरकार को घेरने की तैयारी: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की 'पदयात्रा' की योजना

कांग्रेस (Congress) केंद्र सरकार (central government) की ‘गरीब विरोधी नीतियों’ (anti-poor policies, inflation) और महंगाई (inflation) के मुद्दे पर उसे घेरने के लिए 14 नवंबर से राष्ट्रव्यापी ‘जन जागरण अभियान’ (public awareness campaign) शुरू करेगी। जिसके तहत पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा करेंगे तथा वे जनसंवाद एवं दूसरे संपर्क कार्यक्रमों के जरिये से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की अध्यक्षता वाली सतत आंदोलन संबंधी कांग्रेस की समिति ने महंगाई के मुद्दे पर ‘जन जागरण अभियान’ से जुड़े कार्यक्रम तय किए हैं जिसे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस कार्य समिति ने स्वीकृति प्रदान की है।

पूरे अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य- दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ी है। गरीब और मध्यवर्गीय परिवार को अपना बजट संभालने में दिक्कत आ रही है। इस पूरे अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। पहले हमने महंगाई के विषय को लिया है। बाद में दूसरे विषयों को भी लिया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने महसूस किया कि हमारे आंदोलनों में कार्यकर्ता शामिल होते हैं, लेकिन जिस तरह से आम जनमानस को शामिल होने चाहिए, वो नहीं हो पाते। इसलिए सतत आंदोलन कार्यक्रम के लिए समिति बनी। अब हम अपना कार्यक्रम लेकर आए हैं।' सिंह ने कहा, 'हम नेताओं से आग्रह कर रहे हैं कि वे अपने क्षेत्रों में पदयात्रा करें।'  

गरीब विरोधी नीतियों के चलते 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे- वेणुगोपाल

उधर, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (organization general secretary KC Venugopal) ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'मोदी सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के कारण 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। जनता परेशान है। ऐसे में हम जन जागरण अभियान आरंभ कर रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेंगे और महंगाई के मुद्दे पर उन्हें जागरुक करेंगे।' वेणुगोपाल के मुताबिक, 14 से 29 नवंबर के बीच चलने वाले इस अभियान के तहत एक सप्ताह तक पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा हर सुबह प्रभात फेरी से आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि 12 से 15 नवंबर तक महाराष्ट्र के वर्धा में कई कार्यकर्ताओं को प्रशक्षिण दिया जाएगा और इसमें 14 नवंबर का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनजागरण अभियान पर केंद्रित होगा। 

शीतकालीन सत्र में भी कांग्रेस उठा सकती है ये मुद्दे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि उनकी पार्टी पेगासस के कथित इस्तेमाल के मुद्दे को उठाएगी। कांग्रेस नेता ने सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल गठित करने के फैसले पर खुशी जाहिर की थी। सत्र के दौरान पेगासस का कथित इस्तेमाल, कृषि कानून, महंगाई समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध सकते हैं।

CONGRESS Digvijay Singh central government sonia gandhi inflation public awareness campaign anti-poor policies organization general secretary KC Venugopal