राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, योग गुरु शिवानंद के दंडवत पर पीएम का अभिवादन

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, योग गुरु शिवानंद के दंडवत पर पीएम का अभिवादन

दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (president ram nath kovind) ने देश की हस्तियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा। हेलीकॉप्टर क्रैश में दुनिया को अलविदा कहने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat) को पद्म विभूषण प्रदान किया गया। बिपिन रावत की दोनों बेटियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया। नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 4 पद्म विभूषण, 8 पद्म भूषण और 54 पद्म श्री पुरस्कार दिए।




— President of India (@rashtrapatibhvn) March 21, 2022




अलंकरण समारोह का भावुक पल: राष्ट्रपति भवन में समारोह के दौरान दिल छू लेने वाला नजारा दिखा। जब काशी के योग गुरु स्वामी शिवानंद (swami sivananda) पुरस्कार लेने के लिए आए तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) को दंडवत किया। वहीं पीएम मोदी ने झुककर योग गुरु स्वामी शिवानंद को प्रणाम किया। जब स्वामी शिवानंद ने राष्ट्रपति के सामने दंडवत किया तो महामहिम ने उन्हें हाथ पकड़कर उठाया। योग गुरु स्वामी शिवानंद को योग के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।




— TheSootr (@TheSootr) March 21, 2022



गुलाम नबी आजाद को पद्म विभूषण: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म भूषण से सम्मानित किया।




— President of India (@rashtrapatibhvn) March 21, 2022




अवनि लेखरा को पद्म श्री: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैरा शूटर अवनि लेखरा को पद्म श्री पुरस्कार प्रदान किया। अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालंपिक 2021 में 10 मीटर एयर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।




— President of India (@rashtrapatibhvn) March 21, 2022



वंदना कटारिया को पद्म श्री: भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।




— President of India (@rashtrapatibhvn) March 21, 2022




देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पैरालंपिक पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया को पद्म भूषण से सम्मानित किया।




— President of India (@rashtrapatibhvn) March 21, 2022


पीएम नरेंद्र मोदी PM Modi narendra modi Ramnath Kovind President of india राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद padm awards yog guru swami shivanand पद्म पुरस्कार योग गुरु स्वामी शिवानंद BIPIN RAWAT