पंजाब: अपने CM को थैंक्स कहना, मैं जिंदा एयरपोर्ट पहुंच गया- अफसरों से मोदी

author-image
एडिट
New Update
पंजाब: अपने CM को थैंक्स कहना, मैं जिंदा एयरपोर्ट पहुंच गया- अफसरों से मोदी

चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज  यानि 5 जनवरी को सुबह बठिंडा (Bathinda) पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर (Helicopter) से हुसैनीवाला (Hussainiwala) स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक (National Martyrs Memorial) जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी (Visibility) के चलते पीएम (PM) ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। रैली रद्द होने के बाद जब नरेंद्र मोदी बठिंडा एयरपोर्ट (Bathinda Airport) वापस पहुंचे तो उन्होंने भी पंजाब की कांग्रेस सरकार (Congress Govt.) पर तंज कसा। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोदी ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से कहा- अपने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को मेरा धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा पहुंच सका। 



गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट : जब मौसम में सुधार नहीं हुआ, तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा। पंजाब के डीजीपी द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद वह सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे। यह पीएम की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इसकी रिपोर्ट तलब की है। 

 


Prime Minister Narendra Modi Chief Minister Congress Government PM Helicopter Bathinda Hussainiwala National Martyrs Memorial Visibility Bathinda Airport