नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिवाली पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस बार दिवाली मनाने के लिए मोदी 4 नवंबर को जम्मू कश्मीर (J&K) नौशेरा सेक्टर के जवानों (Army Jawans) के बीच पहुंचे। 2014 में जब से मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वे हमेशा जवानों संग ही दिवाली मनाते रहे हैं।मोदी ने कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के तौर पर आया हूं। आपका जो भाव अपने परिवार में जाकर होता है, वही मुझे अनुभव हो रहा है। मैंने हर दिवाली सीमा पर तैनात आप लोगों के बीच मनाने का संकल्प लिया। आज मैं यहां से नई उमंग और नया विश्वास लेकर जाऊंगा। आज शाम हिंदुस्तान का हर नागरिक दिवाली पर एक दीया आपके पराक्रम, शौर्य, त्याग और तपस्या के नाम लगाएंगे।
देश को शुभकामनाएं
दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।
Wishing everyone a very Happy Diwali.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2021
पीएम बनने के बाद जवानों के साथ लगातार 8वीं दिवाली
- 23 अक्टूबर 2014: मई 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद 23 अक्टूबर 2014 को उन्होंने सियाचिन में पहली दिवाली मनाई थी.