मोदी की दिवाली: नौशेरा सेक्टर पहुंचे, जवानों से बोले- आपसे मिलकर परिवार जैसा अनुभव

author-image
एडिट
New Update
मोदी की दिवाली: नौशेरा सेक्टर पहुंचे, जवानों से बोले- आपसे मिलकर परिवार जैसा अनुभव

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिवाली पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस बार दिवाली मनाने के लिए मोदी 4 नवंबर को जम्‍मू कश्‍मीर (J&K) नौशेरा सेक्टर के जवानों (Army Jawans) के बीच पहुंचे। 2014 में जब से मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वे हमेशा जवानों संग ही दिवाली मनाते रहे हैं।मोदी ने कहा, मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के तौर पर आया हूं। आपका जो भाव अपने परिवार में जाकर होता है, वही मुझे अनुभव हो रहा है। मैंने हर दिवाली सीमा पर तैनात आप लोगों के बीच मनाने का संकल्प लिया। आज मैं यहां से नई उमंग और नया विश्वास लेकर जाऊंगा। आज शाम हिंदुस्तान का हर नागरिक दिवाली पर एक दीया आपके पराक्रम, शौर्य, त्याग और तपस्या के नाम लगाएंगे।

देश को शुभकामनाएं

— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2021

पीएम बनने के बाद जवानों के साथ लगातार 8वीं दिवाली

  • 23 अक्टूबर 2014: मई 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे। इसके बाद 23 अक्टूबर 2014 को उन्होंने सियाचिन में पहली दिवाली मनाई थी. 

  • 11 नवंबर 2015: मोदी ने पंजाब में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। यहां वे 1965 युद्ध के वॉर मेमोरियल भी पहुंचे थे। 
  • 30 अक्टूबर 2016 : पीएम मोदी 2016 में हिमाचल के किन्नौर में दिवाली मनाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने भारत चीन बॉर्डर के पास जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
  • 18 अक्टूबर 2017: इस साल भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ ही दिवाली मनाई थी। वे जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर पहुंचे थे। 
  • 7 नवंबर 2018: इस साल पीएम मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों के साथ उत्तराखंड के हर्षिल में दिवाली मनाई थी।
  • 27 अक्टूबर 2019: पीएम मोदी ने 2019 में एलओसी पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी. पीएम मोदी राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर तैनात सैनिकों से मिलने पहुंचे थे। 
  • 14 नवंबर 2020: मोदी ने जैसलमेर में लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी narendra modi The Sootr Prime Minister J&K Diwali Visit Nowshera Sector meet jawans कश्मीर का नौशेरा सेक्टर जवानों से मुलाकात जवानों के साथ मोदी की दिवाली