प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 22 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई जिले के कलेक्टर (डीएम) से बात की। बैठक के बाद पीएम मोदी ने सभी डीएम को संबोधित भी किया। इस दौरान जिलों में चलाई जा रहीं सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का फीडबैक लिया।
एस्प्रेशनल डिस्ट्रिक्ट की समीक्षा बैठक: पीएम ने कहा कि एक तरफ बजट बढ़ता रहा, योजनाएं बनती रहीं, आंकड़ों में आर्थिक विकास भी होता रहा, लेकिन फिर भी आजादी के 75 साल बाद भी देश में कई जिले पीछे ही रह गए। समय के साथ इन जिलों के साथ पिछड़े जिलों का टैग लगा दिया गया। समग्र रूप से जब परिवर्तन नजर नहीं आता है तो जो जिले काम कर रहे हैं उनमें भी निराशा आती है।
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: देश में पहले आंकड़ों में आर्थिक विकास दिखता रहा, लेकिन आजादी के इतने सालों बाद भी देश के कई जिले पीछे रह गए। आप सबके प्रयासों से आज आकांक्षी जिले गतिरोधक के बजाय गतिवर्धक बन रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भी मानते हैं कि उनके राज्यों में आकांक्षी जिलों ने कमाल का काम किया है।
एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट क्या है: भारत सरकार की तरफ से साल 2018 में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। पूरे देश में 117 जिले बतौर एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट चुने गए। इस स्कीम अधीन 5 क्षेत्रों की तरफ विशेष ध्यान दिया जाता है, जैसे कि हेल्थ एंड न्यूट्रीन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर एंड वाटर रिसोर्सज, फाइनांशियल इन्क्लूजन एंड हैवी डिवेल्पमेंट और बेसिक इंफ्रा स्ट्रक्चर। प्रोग्राम का उद्देश्य चुनिंदा जिलों को बदलना है जिससे जीवन स्तर को सुधारा जा सके।