Dehli । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के भरूच में 'उत्कर्ष समारोह' में हिस्सा लिया...पीएम ने यहां सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात की... इस दौरान एक दृष्टिहीन लाभार्थी से बात करते हुए PM भावुक हो गए...लाभार्थी ने अपनी बेटी के डॉक्टर बनने के सपने के बारे में पीएम को बताया.... मोदी ने बेटी से पूछा कि वह डॉक्टर क्यों बनना चाहती है....उसने बताया कि पापा की हालत देखकर यह फैसला लिया और वह रोने लगी... इसे देखकर पीएम भी भावुक हो गए... इसके बाद पीएम मोदी ने मदद की पेशकश की.... उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों के सपने को पूरा करने के लिए अगर आपको किसी मदद की जरूरत हो तो मुझे बताएं....