NEW DELHI. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर बीजेपी सेवा पखवाड़ा शुरू करते हुए समाज के अलग-अलग वर्गों तक पहुंच बनाएगी। इसके साथ ही कई कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ योजना भी शुरू करेंगे।
18 अलग-अलग व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा
बता दें कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के तहत 18 अलग-अलग व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा होगा। इसके लिए 13 हजार करोड़ का फंड बनाया जाएगा। इस योजना पर 2023 से 2028 तक 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना में पहले पांच प्रतिशत के ब्याज दर से एक लाख रुपए का लोन मिलेगा। उसके बाद ये रकम दो लाख रुपए हो जाएगी।
पीएम के भाषण का लाइव प्रसारण
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग के दौरान दिल्ली में 10 जगहों पर लाइव प्रसारण होगा। इसके साथ ही बाइक रैली भी निकाली जाएगी। इस दौरान बीजेपी ओबीसी समुदाय के लोगों के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताएगी।
यशोभूमि का होगा उद्घाटन
इसके साथ ही रविवार को ‘आयुष्मान भव:’अभियान भी शुरू किया जाएगा। इस दौरान देशभर के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों का फ्री में चैकअप किया जाएगा। यह अभियान 15 दिनों तक चलने वाला है। साथ ही पीएम मोदी का द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी आज उद्घाटन होगा।