ग्वालियर में प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को क्यों कहा जनाना ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ग्वालियर में प्रीतम लोधी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को क्यों कहा जनाना ?

मनोज चौबे, GWALIOR. ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और फिर भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद प्रीतम लोधी ने बुधवार को ग्वालियर में ओबीसी महासभा की सदस्यता ली। इस दौरान फिर प्रीतम लोधी के बोल उस वक्त बिगड़ गए, जब उनका गुस्सा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के लिए फूटा और वो कहते हुए नजर आए कि 'वो धीरेंद्र शास्त्री कहीं मेरे सामने मुझे मिल गया तो उसका पैंट गीला हो जाएगा, वो जनानों की तरह बोलता है, हिजड़ों की तरह ताली पीट-पीटकर बातें करता है। प्रीतम लोधी कोई अंगूर का दाना नहीं है जो उसे मसलकर फेंक दिया जाएगा।



शब्दों पर डटे रहे प्रीतम लोधी



धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहे गए अपने आपत्तिजनक शब्दों को लेकर जब मीडिया ने सवाल किए तो वो अपने कहे शब्दों पर डटे रहे। साथ ही ये भी कहा कि मुझे बाबा साहब अंबेडकर की ताकत मिल चुकी है, मैं उन्हें चुनौती नहीं देता लेकिन सामने जरूर आएंगे तो हालत जो कहा है वैसी ही होगी।



'बीजेपी छोड़ने के बाद अब मुझे टारगेट किया जाएगा'



प्रीतम लोधी ने ये भी कहा है कि बीजेपी छोड़ने के बाद अब मुझे टारगेट किया जाएगा। सरकार उनके हाथ में है, सत्ता उनके हाथ में है, अधिकारी उनके हाथ में हैं, वे सबकुछ कर सकते हैं। प्रीतम ने यहां तक कहा कि मुझे एक दिन का मुख्यमंत्री बना दो, किसकी फाइल खोलनी है, किसको हिस्ट्रीशीटर बनाना है, मैं एक दिन में किसी को भी बदमाश बना दूंगा, सबको पता है ये सब सरकार के इशारे पर ही होता है। प्रीतम लोधी ने लोगों को सलाह दी है कि अब वक्त आ गया है कि हरिजन वाल्मिक जाटव समाज के लोगों की पूजा की जानी चाहिए क्योंकि वो भी मानव हैं, वो किसी फैक्ट्री से नहीं आए हैं। ब्राह्मणों को पूजा जा रहा है तो इनको भी पूजा जाना चाहिए, तब सच्चे दिल से अच्छा लगेगा।



'बीजेपी में लोगों के साथ अन्याय होने लगा है'



क्या पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को पार्टी में हाशिए पर रखा गया है इस सवाल पर प्रीतम लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कल्याण सिंह, प्रहलाद पटेल, साक्षी महाराज, उमा भारती को पार्टी से निकाला जा चुका है, प्रीतम लोधी को भी निकाल दिया गया। मैं भारतीय जनता पार्टी की हिंदुत्ववादी विचारधारा को पसंद करते हुए जुड़ा था लेकिन अब लोगों के साथ पार्टी में अन्याय होने लगा है इसलिए अब माहौल ठीक नहीं है। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी से निष्कासन और ब्राह्मण समाज से माफी मांग लेने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब ये मामला शांत होगा लेकिन एक बार फिर प्रीतम लोधी के बिगड़े बोल के चलते सियासत गरमा गई है।


MP News Gwalior News मध्यप्रदेश की खबरें ग्वालियर की खबरें Pritam Lodhi vs Dhirendra Shastri Pritam Lodhi statement in Gwalior Pritam Lodhi targets Dhirendra Shastri Bageshwar Dham Dhirendra Shastri vs Pritam Lodhi प्रीतम लोधी बनाम धीरेंद्र शास्त्री ग्वालियर में प्रीतम लोधी का बयान प्रीतम लोधी का बागेश्वर धाम पर निशाना