दिल्ली/चंडीगढ़. पंजाब से राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने पांचों नामों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों के लिए क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब के आप सह प्रभारी राघव चड्ढा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक के नाम घोषित किए गए हैं। दो नामों ने सभी को चौंका दिया है। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल और कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा के नाम को राज्यसभा भेजने का तय किया गया है। मित्तल और अरोड़ा का नाम अभी तक कहीं चर्चा में नहीं था। सभी उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन भर दिया है।
हरभजन को मिल सकता है बड़ा तोहफा: हरभजन के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज थीं। आप सूत्रों के अनुसार, हरभजन को पंजाब में एक खेल विश्वविद्यालय का प्रमुख बनाया जा सकता है। वहीं, संदीप लंदन से ग्रेजुएट हैं और पंजाब जीत में उनकी बड़ी भूमिका थी। 20 मार्च को नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत के दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने पाठक की तारीफ की थी।
चड्ढा बन सकते हैं सबसे कम उम्र के RS मेंबर: 33 साल के राघव चड्ढा सबसे युवा राज्यसभा सदस्य बन सकते हैं। पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत में उनका बड़ा योगदान था। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे राघव चड्ढा ने कहा कि इतनी कम उम्र में मुझे नॉमिनेट करने के लिए मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पंजाब के लोगों का मुद्दा उठाऊंगा और संसद में उनके हितों की रक्षा करूंगा।
अशोक मित्तल लवली लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के संस्थापक हैं। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी दुनिया के सबसे बड़े निजी विश्वविद्यालयों में से एक है। वे पंजाब में शिक्षा क्षेत्र में काफी लंबे समय से काम कर रहे हें। उधर, संजीव अरोड़ा लुधियाना के बड़े बिजनेसमैन हैं।
पंजाब में राज्यसभा सीटों की ये स्थिति: राज्यसभा सांसद कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो, अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा और नरेश गुजराल के अलावा बीजेपी के श्वेत मलिक का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पंजाब के विधानसभा चुनाव में आप ने 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। लिहाजा राज्यसभा की खाली हो रहीं 5 सीटों पर आप के प्रत्याशियों की जीत होनी तय है।