चंडीगढ़. पंजाब में आज (20 फरवरी) विधानसभा चुनाव है। एक फेज में सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार मुकाबला चतुष्कोणीय है, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस से अलग हुए कैप्टन अमरिंदर प्रमुख हैं। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात कम वोटिंग रही। 2017 में 77.2% के मुकाबले इस बार वोटिंग करीब 9% घटकर 68.3 रह गई।
कौन दिग्गज कहां-कहां से लड़ रहा?
- चरणजीत सिंह चन्नी- भदौर
शरीर से जुड़े वोटर्स ने डाला वोट: शरीर से जुड़े दो युवकों सोहना और मोहना ने अमृतसर के मनवाल में वोट डाला। कहा कि पहली बार वोटिंग करके बहुत अच्छा लग रहा है। नागरिकों को अपने अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यह बहुत ही अनोखा मामला है। PWD के PRO गौरव कुमार ने कहा, चुनाव आयोग ने हमें वीडियोग्राफी करने को कहा है। वे (सोहना-मोहना) PWD मतदाताओं के प्रतीक हैं। वे शरीर से जुड़े हैं, लेकिन उनके दो वोट माने जाएंगे। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए हमने उनके लिए खास व्यवस्था की है। उधर, फिल्म एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी कांग्रेस के टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ रही हैं। रविवार को हुए मतदान 68.3% में पंजाब में स्थिति स्पष्ट नजर नहीं आ रही है। मालवा क्षेत्र में जिस तरीके से ज्यादा मतदान हुआ, उसे AAP के हक में माना जा रहा है।
जीत के लिए अरदास: वोटिंग से एक दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब में गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी की शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
Paid obeisance at Gurudwara Sri Katalgarh Sahib in Sri Chamkaur Sahib. Prayed for peace and prosperity of all. pic.twitter.com/CS7zNvVw03
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 19, 2022