/sootr/media/post_banners/b14e213acb9f5ad1ade63a0ac0be85d515f2f51c390df2ba05acd147210b0f9e.jpeg)
चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की ऐतिहासिक जीत के बाद आप के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान 12 मार्च को गवर्नर बीएल पुरोहित से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया। मान ने कहा कि मैंने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश किया है। उन्होंने मुझसे कहा कि हम जहां भी शपथ ग्रहण समारोह करना चाहते हैं, उन्हें बता दें। शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में होगा। मान ने ये भी कहा कि शपथ ग्रहण में पंजाबभर से लोग आएंगे और भगत सिंह को श्रद्धांजलि भी देंगे। हमारी अच्छी कैबिनेट होगी। हमारी सरकार ऐसे ऐतिहासिक फैसले लेगी, जो पहले की सरकारों ने नहीं लिए।
आप नेताओं से भी मिले थे मान: इससे पहले मान ने 11 मार्च को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। साथ ही 16 मार्च को होने वाले शपथ समारोह में आने का न्योता दिया था। भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में फैसला लिया गया कि मान और केजरीवाल 13 मार्च को अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब, दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ मंदिर के दर्शन करेंगे और माथा टेककर भगवान को धन्यवाद देंगे। दोनों नेता पंजाब की जनता को धन्यवाद देने के लिए अमृतसर में रोड शो भी करेंगे।
गली, कस्बों से चलेगी सरकार: 11 मार्च को नवनिर्वाचित 92 विधायकों की बैठक में मान ने कहा कि यह पंजाब की नई सरकार अब चंडीगढ़ से नहीं, बल्कि गांव के सूबे, वार्डों और मोहल्लों से चलेगी। हमें चंडीगढ़ में कम से कम रहना है। हमें उन इलाकों में जाकर काम करना है, जहां से हमने वोट मांगे हैं। हमें उन इलाकों में जाकर काम करना है, ना कि उन इलाकों के व्यक्तियों को चंडीगढ़ बुलाना है।