पंजाब: लुधियाना के कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, 2 की मौत; आत्मघाती हमले की आशंका

author-image
एडिट
New Update
पंजाब: लुधियाना के कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, 2 की मौत; आत्मघाती हमले की आशंका

चंडीगढ़. पंजाब के लुधियाना के कोर्ट परिसर में 23 दिसंबर दोपहर को एक जोरदार धमाका (Blast) हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल ब्लास्ट में 2 लोगों के मरने की खबर है, 4 जख्मी हो गए। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है, पूरी इमारत को खाली करवा लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि किसी और जगह कोई और बम प्लांट तो नहीं किया गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग सकते में आ गए, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।बताया जा रहा है कि धमाका तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुआ। सूत्रों ने भास्कर को बताया कि एक बॉडी अभी बाथरूम में ही मौजूद है। आशंका जाहिर की जा रही है कि यह बॉडी सुसाइड बॉम्बर की है।हालांकि, अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच के लिए चंडीगढ़ से फॉरेंसिक टीम लुधियाना के लिए रवाना हो गई है।

आतंकी हमले का एंगल हुआ तो पूरी जांच हाथ में लेगी NIA

जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की दो सदस्यीय टीम भी चंडीगढ़ से रवाना हो चुकी है। NIA की टीम पंजाब पुलिस की फोरेंसिक टीम के साथ मिलकर धमाके की जांच करेगी। इसमें यह भी देखा जाएगा कि क्या यह विदेशी ताकतों की हरकत तो नहीं है। अगर इसमें टेरर एंगल मिला तो फिर NIA जांच अपने हाथ में ले लेगी।

क्या बोले सीएम चन्नी?

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बोले, ‘मौके का जायजा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं। जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है, कुछ देश विरोधी ताकतों की तरफ से ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं। इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए। बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुईं, अब ब्लास्ट किया गया। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। यह धमाका चुनावी मुद्दा और उसके पहले भी तनाव की वजह बन सकता है। ब्लास्ट पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले माहौल खराब करने की कोशिश भी हो सकती है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

NIA The Sootr 2 died पंजाब में ब्लास्ट Punjab जांच Court blast Ludhiana City लुधियाना कोर्ट में धमाका आत्मघाती हमले की आशंका