चंडीगढ़. मोदी की सुरक्षा चूक (Modi Security Lapse) मामले में नया मोड़ आ गया है। अब फिरोजपुर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सतलुज नदी से एक पाकिस्तानी नाव (PAK Boat) बरामद की है। बरामदगी के वक्त यह नाव खाली थी। एजेंसियों ने इंवेस्टीगेशन शुरू कर दिया है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह नाव यहां कब आई, इसमें कौन लोग सवार थे और इसे यहां लाए जाने का मकसद क्या था? सतलुज में पाकिस्तानी नाव मिलने से हड़कंप है। इसमें चिंता की बात ये है कि नाव उस इलाके से मिली, जहां 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला 20 मिनट तक रुका था।
हुसैनीवाला के पास से सतलुज पाक में जाती है, फिर इन जगहों पर जाती है: गत्ती तेलू वाला मल (फिरोजपुर), डोना तेलू मलवाला (फिरोजपुर), गत्ती महमूदके हिथार (फिरोजपुर), राजा राय (फिरोजपुर), डोना मित्तर, डोना बहादुरके, गुरु हरसहाय एरिया (फिरोजपुर), वाले शाह हिथार, बग्गू हट्टी (फाजिल्का)।
सर्च ऑपरेशन जारी: BSF ने सतलुज नदी में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल, एजेंसियों के हाथ कुछ लगा नहीं है। सूत्रों की मानें तो इसे पाकिस्तान के जरिए नशा और हथियार भेजने की कोशिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
जहां काफिला रुका था, वहां से पाक सीमा नजदीक: तलवाई भाई से कुछ दूरी पर जहां काफिला रुका, वहां से भारत-पाक सीमा महज 30 किमी दूर है। इस क्षेत्र में लगातार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक पदार्थ मिलते रहे हैं। जलालाबाद कस्बे में 15 सितंबर 2021 में धमाका हुआ, वह भी फिरोजपुर के नजदीक है।