पंजाब में कांग्रेस में बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। कांग्रेस ने हरीश चौधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का इंचार्ज बनाया है। हरीश रावत को पद से हटा कर चौधरी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की तरफ से जारी बयान में कहा कि रावत को उनकी मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है। हरीश रावत कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बने रहेंगे।इससे पहले अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सुखजिंदर सिंह को सीएम बनाने का ऐलान हुआ, पर कुछ देर बाद ही चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पद से इस्तीफा दे दिया।
चरणजीत सिंह बनें नए मुख्यमंत्री
अभी कुछ ही दिन पहले कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। कांग्रेस हाईकमान ने अमरिंदर की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था।
Harish Chaudhary appointed as Punjab and Chandigarh in-charge with immediate effect. Harish Rawat is being relived from his current responsibility: AICC pic.twitter.com/XTDxauvTrG
— ANI (@ANI) October 22, 2021
हरीश चौधरी ने निभाई अहम भूमिका
हरीश चौधरी ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को मैनेज करने में अहम भूमिका निभाई थी। सिद्धू इकबाल प्रीत सिंह को डीजीपी (DGP) और एपीएस देओल को एडवोकेट जनरल (Advocate General) बनाने से नाराज थे। ये नाराजगी इतनी बढ़ी कि सिद्धू ने अचानक इस्तीफा देकर कांग्रेस हाईकमान को सकते में डाल दिया, लेकिन हरीश चौधरी ने पूरे मामले को बेहतरीन ढंग से मैनेज किया।