बिहार में RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर छात्र पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इसे लेकर छात्र संगठनो ने आज बिहार बंद बुलाया है। इस बंद को आरजेडी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है। इसी बीच पटना के चर्चित कोचिंग संचालक Khan sir का वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे किसी तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल न हों। क्योंकि रेलवे ने छात्रों की मांगों पर सहमति दे दी है।
खान सर की अपील: खान सर ने कहा कि छात्रों की सारी मांगों को रखा गया है। आपकी सारी दुविधाओं को क्लियर करते हैं। 28 जनवरी को आप किसी भी हाल में किसी भी तरह के प्रोटेस्ट में हिस्सा ना लें। ये आपके लिए गलत साबित हो जाएगा। हम आपकी सारी समस्याओं को सिलसिलेवार तरीके से एक-एक कर बताते हैं। अभी वीडियो आया है बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का। उन्होंने कहा, मैंने रेलमंत्री से बात की, वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
'रेल मंत्री 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे': रेल मंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे। नंबर रिपीट नहीं होंगे। 3.5 लाख बच्चों को और जोड़ा जाएगा। एनटीपीसी वालों की समस्या खत्म हो गई। ग्रुप डी वालों के सीबीडीटी 2 को अचानक जोड़ा गया था, उसे हटा दिया जाएगा। पीएम मोदी का भी इसमें दखल था, इसलिए आसानी से सहमति बन गई।'