'मधुबन में राधिका नाचे': नरोत्तम मिश्रा बोले- 3 दिन में गाना नहीं हटा, तो सनी लियोन पर होगी FIR

author-image
एडिट
New Update
'मधुबन में राधिका नाचे': नरोत्तम मिश्रा बोले- 3 दिन में गाना नहीं हटा, तो सनी लियोन पर होगी FIR

भोपाल. फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी (film actress sunny leone) के एक डांस सॉन्ग (dance song) को लेकर लगातार विवाद चल रहा है। अब सनी लियोनी के गाने को लेकर सियासी विवाद भी पनपने लगा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने इसे हिंदुओ (Hindu) की भावना को आहत करने वाला बताया है। वहीं राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी से माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये चेतावनी भी दी है कि अगर 3 दिन में ये गाना यूट्यूब (YouTube) से नहीं हटाया जाता है तो सरकार सनी लियोनी और शारिब तोशी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

हिंदू भावनाएं आहत हुईं- नरोत्तम

यार रहे कि नरोत्तम मिश्रा ने इसके लिए एक ट्वीट किया और लिखा कि, कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी मांगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। 

‘मधुबन’ को लेकर विवाद

एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने नए गाने ‘मधुबन’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये गाना 22 दिसंबर को रिलीज हुआ था। जिसके बाद इसपर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल गाने के वीडियो में सनी लियोनी के डांस पर लोगों ने आपत्ति जताई है। एमपी के साथ यूपी के मथुरा के संत भी इस गाने की वीडियो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की आइटम डांसर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh YouTube Home Minister Narottam Mishra Hindu Film Actress Sunny Leone Dance Song