राहुल रायपुर में, अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन, बोले- तरक्की होगी तो सबकी होगी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
राहुल रायपुर में, अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन, बोले- तरक्की होगी तो सबकी होगी

रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत की। इसके बाद राहुल ने रायपुर के साइंस कॉलेज में अमर जवान ज्योति (CG Amar Jawan Jyoti) की आधारशिला रखी। अमर जवान ज्योति माना में CAF बटालियन में बनाई जाएगी। राहुल ने महात्मा गांधी के वर्धा आश्रम की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भूमिपूजन भी किया। 




— Congress (@INCIndia) February 3, 2022



देश की तरक्की किसी पार्टी की नहीं: राहुल गांधी ने रायपुर में कहा कि कल (2 फरवरी को) मैंने लोकसभा में एक भाषण किया। कहा था कि हिंदुस्तान के सामने दो-तीन बड़ी चुनौतियां हैं। बीजेपी और उसकी विचारधारा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। सबसे भयंकर यह है कि दो देश बनाए जा रहे हैं। एक चुने हुए अरबपतियों का है। उसमें देश का जितना भी धन चाहते हैं, वह मौजूद है। दूसरा गरीब देश है, जिसमें बहुसंख्यक जनता है। इस देश की तरक्की किसी पार्टी की देन नहीं हैं। यह किसानों-मजदूरों, कारीगरों की वजह से है। 




rahul gandhi

चाक पर मिट्टी का बर्तन बनाते राहुल।




BJP का नाम लिए बिना राहुल ये भी बोले कि ये चाहते हैं कि जिन लोगों ने देश बनाया, उन्हें किनारे कर दिया जाए। देश में केवल 100 लोगों के पास 40% पैसा है। ऐसा हिंदुस्तान हम होने नहीं देंगे। तरक्की होगी तो सबकी होगी। छत्तीसगढ़ में यह पहला कदम है। यह आपका धन है, जो हम आपको वापस कर रहे हैं। हमने मजदूर न्याय योजना की राशि को बढ़ाने के लिए बघेल जी (मुख्यमंत्री) से कहा। किसान को दिया पैसा जाया नहीं गया। किसान रोज जादू करता है।



अमर जवान ज्योति पर विवाद क्यों: हाल ही में इंडिया गेट पर 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति की लौ को बंद कर दिया। इस ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में की लौ में मिला दिया गया। कांग्रेस समेत विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। अमर जवान ज्योति 1971 वॉर के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 1972 में शुरू की गई थी।




— Congress (@INCIndia) February 3, 2022



भाजयुमो कार्यकर्ता गिरफ्तार: राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए सरकार भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेताओं को गिरफ्तार कर रही है। भाजयुमो ने राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। जांजगीर के नैला स्टेशन पर पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं के सामने अचानक पुलिस आ गई। पूछताछ की गई जब पता चला कि ये लोग नेता रायपुर जा रहे हैं तो इन्हें फौरन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी तरह का आलम प्रदेश के कई जिलों में है। 




rahul Gandhi

रायपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्वागत करते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल।





Rahul Gandhi राहुल गांधी CONGRESS कांग्रेस नरेंद्र मोदी narendra modi भूपेश बघेल Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ Chhattisgarh BJP बीजेपी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री CG CM Raipur रायपुर Amar Jawan Jyoti अमर जवान ज्योति