आरोप-प्रत्यारोप: राहुल ने मोदी को थैंक्यू क्यों? BJP का कांग्रेस नेता को ये जवाब

author-image
एडिट
New Update
आरोप-प्रत्यारोप: राहुल ने मोदी को थैंक्यू क्यों? BJP का कांग्रेस नेता को ये जवाब

नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) अंतिम चरण में है। बस इसी हफ्ते और सदन की कार्यवाही (House Procee) चलनी है। सदन चलने को लेकर सत्ता और विपक्ष (Govt & Opposition) को लेकर काफी तनातनी रही। विपक्ष के 12 सांसदों को निलंबित (Suspend) कर दिया गया। 21 नवंबर को सरकार के रवैये को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने लिंचिंग (Lynching) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट किया। फिर सदन चलने को लेकर भी तल्ख बयानी की।

2014 से पहले लिंचिंग नहीं थी

राहुल ने तंज कसा कि 2014 यानी मोदी के सत्ता में आने से पहले देश में लिंचिंग नहीं थी।

सदन चलाना सरकार की जिम्मेदारी

राहुल ने लोकसभा के बाहर कहा कि हाउस को ऑर्डर में रखने की किसकी जिम्मेदारी है? ये जिम्मेदारी अपोजिशन (विपक्ष) की नहीं, सरकार की होती है। इस सवाल की कि सरकार ने बैठक बुलाई थी, जिसमें विपक्ष के नेता नहीं गए, राहुल ने कहा कि बात क्लीयर है कि सरकार में जो मंत्री (गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी) हैं, उसे हटाएं और लखीमपुर मामले पर डिस्कशन करें।

हम लद्दाख का मुद्दा उठाना चाहते हैं, सरकार उठाने नहीं देती। जो भी महत्वपूर्ण मुद्दे मसलन किसानों का, वो सरकार उठाने नहीं देती। हमारे लोग सदन से सस्पेंड हुए, उसके संबंध में सरकार चर्चा नहीं करती। और फिर सरकार की कहती है कि हम हाउस नहीं चलने दे रहे तो ये जिम्मेदारी तो सरकार की बनती है, हमारी नहीं। सरकार की ये भी जिम्मेदारी होती है कि डिबेट होने दें। आप लोग रूल्स पढ़ लीजिए।

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर पलटवार किया। मालवीय ने कहा कि राजीव गांधी तो मॉब लिंचिंग के जनक थे, जिन्होंने सिखों के खून से लथपथ जनसंहार को सही ठहराया था। कांग्रेस के कई नेता सड़कों पर उतरे और खून का बदला खून से लेंगे जैसे नारे लगाए, महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया, सिख पुरुषों के गले में जलते टायर लपेटे, कुत्तों को नालों में फेंके गए जले हुए शवों पर ले जाया गया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Rahul Gandhi राहुल गांधी CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी अमित मालवीय The Sootr Rajiv Gandhi allegation Lynching word 2014 unheard लिंचिंग पर बहस आरोप-प्रत्यारोप लिंचिंग