NEW DELHI. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी पर पनौती वाले बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है। बीजेपी ने राहुल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी शिकायत चुनाव आयोग से की है। बीजेपी ने खड़गे के उस बयान पर कार्रवाई की मांग की है जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने अपनी जाति को ओबीसी लिस्ट में शामिल कराया था।
बीजेपी ने यह कहा शिकायत में
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की गई अपनी शिकायत में कहा है कि हम आयोग से अनुरोध करते हैं कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर उनके लगातार धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक व्यवहार के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए तत्काल हस्तक्षेप किया जाए और इन दोनों के खिलाफ निषेधात्मक आदेश पारित किया जाए।
खराब हो जाएगा चुनावी माहौल
बीजेपी ने चुनाव आयोग से कहा है कि राहुल और खड़गे पर कार्रवाई नहीं होती है तो इससे चुनावी माहौल खराब हो सकता और इससे सम्मानित लोगों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता और कानून का उल्लंघन किया है।