कांग्रेस-ट्विटर की रार: राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर तोड़ी चुप्पी, लिखा- ‘डरो मत, सत्यमेव जयते’

author-image
एडिट
New Update
कांग्रेस-ट्विटर की रार: राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर तोड़ी चुप्पी, लिखा- ‘डरो मत, सत्यमेव जयते’

ट्विटर (Twitter) और कांग्रेस (Congress) के बीच की तकरार लगातार बढ़ती जा रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने ट्विटर पर 'मैं भी राहुल' मुहिम शुरू की है। पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना ट्विटर अकाउंट राहुल गांधी के नाम पर कर दिया है। इनमें दिल्ली कांग्रेस नेता अलका लांबा, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शामिल हैं। ट्विटर पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने लिखा, 'कांग्रेस के इतने नेताओं के अकाउंट बंद करके ट्विटर ने लोकतंत्र की हत्या के लिए बीजेपी संग सांठगांठ कर ली है।

'आवाज को बंद नहीं कर सकते'

ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था। ऐसे में अब राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि अगर दया और सहानुभूति दिखाना गुनाह है तो वह दोषी हैं। उन्होंने कहा कि अगर रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह है तो वह दोषी हैं। राहुल ने आगे लिखा, 'वे हमें एक प्लेटफॉर्म पर लॉक कर सकते हैं। लेकिन वे लोगों के लिए उठने वाली हमारी आवाज को बंद नहीं कर सकते हैं। दया, प्यार, न्याय का संदेश वैश्विक है। 1.3 बिलियन भारतीयों को चुप नहीं किया जा सकता।'

कांग्रेस ट्विटर Twitter CONGRESS राहुल गांधी Rahul Gandhi
Advertisment