Cambridge University में राहुल गांधी बोले- सबकी भलाई के लिए है देश का लोकतंत्र

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
Cambridge University में राहुल गांधी बोले- सबकी भलाई के लिए है देश का लोकतंत्र

Delhi. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर विदेश में हैं। इस बार वो लंदन (London) के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन (Ideas for India Conference) में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। सम्मेलन में उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर भड़ास निकाली। बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि देश में हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है। BJP ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है। आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे। मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस (Congress) की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है।



आवाज दबाने की कोशिश कर रही है सरकार



कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भारत को पहले जैसा भारत बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में अभी हालात अच्छे नहीं हैं। महंगाई बहुत बढ़ी है। रोजगार कम हुए हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमारी आवाज दबा रही है।



जब मैं देश की आवाज को कुचला हुआ देखता हूं, तो यह मुझे परेशान करता है



राहुल ने कहा कि मैं खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखता हूं जो भारत के उस विचार का बचाव करता है जब मैं अपने देश की आवाज को कुचला हुआ देखता हूं, तो यह मुझे परेशान करता है। मैं सोचता हूं कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या करना चाहिए। यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है लेकिन मुझे लगता है कि इस चीज के अंदर एक बहुत बड़ा अवसर है और मैं इसे महसूस करता हूं।



भारतीयों ने बेमिसाल तरीके से लोकतंत्र चलाया



राहुल गांधी ने सम्मेलन में ये भी कहा कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है और भारतीय ही एक मात्र ऐसे लोग हैं जिन्होंने लोकतंत्र को बेमिसाल तरीके से चलाया है। सम्मेलन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत में लोकतंत्र सबकी भलाई के लिए है। हम अकेले हैं, जिन्होंने लोकतंत्र (Democracy) को इस बेमिसाल तरीके से चलाया है। बता दें, राहुल गांधी 23 मई को लंदन में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी बातचीत करेंगे।



लद्दाख में यूक्रेन जैसे हालात



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है। लेकिन मोदी सरकार (Modi Sarkar) इस मुद्दे पर बात तक नहीं करना चाहती। राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि सीमा पर चीन आक्रमकता दिखा रहा है। पैगोंग झील (Pangong Lake) पर वो एक और पुल का निर्माण कर रहा है। वहीं, केन्द्र की मोदी सरकार इस बारे में बात भी नहीं करती।



सरकार की प्रतिक्रिया विरोधाभासी



सीमा पर चीन के बढ़ते कदम को लेकर राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में सरकार प्रतिक्रिया विरोधाभासी रही है। उन्होंने कहा कि बयान से कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्र की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या चीन द्वारा पैगोंग झील के पास पुल निर्माण भारत की अखंडता पर हमला नहीं है।



राहुल ने बताई कांग्रेस की हार की वजह



कार्यक्रम के दौरान जब राहुल गांधी से जब पूछा गया कि बीजेपी चुनाव क्यों जीत रही है? कांग्रेस क्यों हार रही है? तो इसके जवाब में राहुल ने कहा कि ध्रुवीकरण और मीडिया का कुल प्रभुत्व ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया है। इसके अलावा आरएसएस ने एक ऐसी संरचना का निर्माण किया है जो बड़े पैमाने पर प्रवेश कर चुकी है। विपक्षी दलों और कांग्रेस को इस तरह के ढांचे का निर्माण करने की जरूरत है। राहुल ने कहा कि हमें और अधिक आक्रामक रूप से उन 60-70% लोगों के पास जाने की जरूरत है, जो बीजेपी को वोट नहीं देते हैं और हमें इसे एक साथ करने की जरूरत है। 



जयशंकर ने किया पलटवार



इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय विदेश सेवा बदल गई है और वे सरकार के आदेशों का पालन करते हैं। वे दूसरों के तर्कों का विरोध करते हैं। इसे अहंकार नहीं बल्कि आत्मविश्वास और राष्ट्रहित की रक्षा करना कहते हैं। 


Rahul Gandhi राहुल गांधी CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी मोदी सरकार London Cambridge University कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी Modi Sarkar लोकतंत्र Democracy लंदन Ideas for India Conference Pangong Lake आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन पैगोंग झील