स्मृति ईरानी से पिछली हार का बदला लेने की तैयारी, फिर से अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी !

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
स्मृति ईरानी से पिछली हार का बदला लेने की तैयारी, फिर से अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी !

MUMBAI. सभी राजनीतिक दलों ने अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं और वे यहां बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि गांधी परिवार लगातार अमेठी के लोगों के लिए बहुत मेहनत कर रहा है। राहुल गांधी निश्चित रूप से 2024 का लोकसभा चुनाव इस सीट से लड़ेंगे। राहुल अमेठी सीट बीजेपी की स्मृति ईरानी से हार गए थे। अब राहुल सीधे स्मृति से भिड़ेंगे और अपनी हार का सियासी बदला लेंगे।

अमेठी में 2019 के चुनाव में क्या हुआ था ?

2019 के संसदीय चुनाव में कांग्रेस को अमेठी में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। राहुल गांधी अमेठी सीट पर बीजेपी की स्मृति ईरानी से 55 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए थे। हालांकि वे केरल की वायनाड सीट 4.31 लाख से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से जीते थे और पहली बार दक्षिण भारत से गहरा नाता जोड़ लिया था। ये दूसरी बार है, जब अजय राय ने राहुल गांधी के अपने पुराने गढ़ अमेठी लौटने की संभावना जताई है। ये दूसरी बार है, जब राय ने राहुल गांधी के अपने पुराने गढ़ अमेठी में लौटने की संभावना के बारे में बात की। इससे पहले अगस्त में उन्‍होंने लखनऊ में ऐसा ही बयान दिया था।

स्मृति ईरानी का राहुल पर निशाना

स्मृति ईरानी का कहना है कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक आका हैं और वो बीजेपी की एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। एक राजनीतिक आका होने और एक कार्यकर्ता होने में बहुत बड़ा राजनीतिक अंतर है। मेरे विचार से ये अहंकार ही है, जिसने कांग्रेस पार्टी की हार अमेठी लोकसभा सीट से सुनिश्चित की, जहां से वे पिछले साढ़े 4 सालों से सांसद हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद राजनीतिक गलियारों में पनौती शब्द की चर्चा, जानिए इसका एकदम सटीक मतलब क्या है ?

राम मंदिर के निर्माण को भुनाने को लेकर बीजेपी को घेरा

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ और अन्य लोगों के साथ अजय राय ने बुधवार (22 नवंबर) को बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन को एक राजनीतिक कार्यक्रम में बदलकर इसे भुनाने की कोशिश के लिए केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी की आलोचना की। राय ने कहा क‍ि राम मंदिर का निर्माण आस्था का विषय है, न कि इसे कोई बड़ा आयोजन बना दिया जाए। यदि राम के प्रति आस्‍था हो तो एक दीपक और एक फूल भी पर्याप्त है। चुनावी साल में लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बीजेपी ये सब कर रही है। राम सबके हैं, सिर्फ बीजेपी के नहीं।

अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी स्मृति ईरानी Lok Sabha elections MP from Amethi Rahul Gandhi will contest from Amethi राहुल गांधी Smriti Irani लोकसभा चुनाव Rahul Gandhi अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी