पेगासस जासूसी: मोदी ने इसे देश के खिलाफ इस्तेमाल किया, शाह इस्तीफा दें- राहुल

author-image
एडिट
New Update
पेगासस जासूसी: मोदी ने इसे देश के खिलाफ इस्तेमाल किया, शाह इस्तीफा दें- राहुल

नई दिल्ली. इजराइली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए जासूसी का विवाद फिलहाल थमता नहीं दिख रहा। 23 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। राहुल ने कहा कि मेरा फोन टैप किया गया। ये मेरी प्राइवेसी का मामला नहीं है। मैं लोगों की आवाज उठाता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हथियार को हमारे देश के खिलाफ इस्तेमाल किया है। गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। पीएम और गृह मंत्रालय के अलावा इसका ऑथराइजेशन कोई कर नहीं सकता।

जनता की आवाज पर हमला

राहुल ने आगे ये भी कहा कि पेगासस को इजराइली सरकार ने हथियार के तौर पर क्लासीफाई किया है। हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इसे डेमोक्रेसी के खिलाफ इस्तेमाल किया। यह जनता की आवाज पर हमला है। सवाल यह नहीं है कि अनिल अंबानी का फोन टैप हुआ। सवाल यह है कि जब CBI एफआईआर करने वाली थी, उसके ठीक पहले सीबीआई निदेशक का फोन टेप करके उन्हें ब्लैकमेल किया गया।इंटेलिजेंस के कई अधिकारी मुझसे कह चुके हैं कि सर आपका फोन टेप किया जा रहा है। मेरे दोस्तों को फोन करके कहा जाता है कि आप राहुल गांधी से कह दीजिए कि उन्होंने फोन पर ये बात कही थी, लेकिन मैं डरता नहीं हूं और इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

PM के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में इंक्वायरी होनी चाहिए

राहुल ने कहा कि पेगासस जासूसी का सॉफ्टवेयर है। भारत में पेगासेस हथियार में कैटेगराइज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का इस्तेमाल किया गया। गृह मंत्री और नरेंद्र मोदी के खिलाफ ज्यूडिशियल इंक्वायरी होनी चाहिए।

अब लिस्ट में अनिल अंबानी और पूर्व CBI चीफ आलोक वर्मा के भी नाम

इजराइली कंपनी एनएसओ (NSO) के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की लिस्ट में उद्योगपति अनिल अंबानी और सीबीआई (CBI) के पूर्व प्रमुख आलोक वर्मा का भी नाम शामिल किया गया था। ये दावा न्यूज पोर्टल 'द वायर' ने अपनी रिपोर्ट में किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आलोक वर्मा को केंद्र सरकार ने 2018 में CBI के पूर्व प्रमुख के पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके फौरन बाद ही वर्मा का नाम पेगासस की लिस्ट में शामिल किया गया। इसके साथ ही अनिल अंबानी और अनिल धीरूभाई अंबानी (ADA) समूह के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन अधिकारी टोनी जेसुदासन के साथ उनकी पत्नी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया।

Spyware Modi Govt narendra modi India The Sootr Amit Shah pegasus
Advertisment