भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। रेल यात्रियों को अब ग्रुप टिकट बुक (Group Ticket Book) करने में काफी आसानी होगी। अब ग्रुप टिकट बुक कराने के लिए आपको DRM ऑफिस (Office) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नजदीकी स्टेशन (Station) जाकर ही आप बुक करवा सकते हैं 100 टिकट ।
पहले ये थी सुविधा: भारतीय रेलवे खानपान (Catering) एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट या आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप के जरिए ग्रुप टिकट बुक नहीं कर सकते थे। इसके साथ ही एक साथ 6 लोगों से ज्यादा के लिए टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। इसलिए ग्रुप टिकट यानी 6 से ज्यादा लोगों के लिए अगर बुकिंग करनी होती है तो यात्रियों को ऑनलाइन (Online) एक साथ टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। सामान्यतौर पर यात्री, किसी तीर्थ यात्रा पर जाने या शादी में बारातियों के लिये रेलवे की इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं या ग्रुप बुकिंग सुविधा ऑफिस से यात्रा करने वाले यात्री करते हैं।
नई सुविधा से क्या फायदा?: नई सुविधा से अब 6 से ज्यादा लोगों की टिकट एक बुक की जा सकेगी। इससे फायदा ये होगा कि शादी जैसे मौके पर बारात ले जाना आसान हो जाएगा साथ ही तीर्थ यात्रा, ऑफिस टूर पर जाना भी आसान हो जाएगा।
नया नियम: 31 से 100 तक के यात्रियों का रिजर्वेशन हो पाएगा। इसके लिए स्टेशन डायरेक्टर (station director), क्षेत्रीय प्रबंधक चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर (Chief Commercial Inspector) को अधिकार होगा। वहीं, अगर आपको 100 से ज्यादा रिजर्वेशन कराना हो तो मंडल कमर्शियल इंस्पेक्टर ( divisional commercial inspector) के पास आवेदन करना होगा। नजदीक के रेल रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर भी बुकिंग करवा सकते हैं।