NEW DELHI. सर्दी के दिनों में कोहरे का असर एक तरफ जहां आम जनजीवन को प्रभावित करता है, वहीं इसका असर रेल यातायात पर भी पड़ता है। इस बार भी ठंड बढ़ते ही कोहरा भी पड़ने लगा और इस कोहरे ने रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी। कोहरे और धुंध की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर बड़ा असर पड़ा है। भारतीय रेलवे ने इस साल भी कोहरे के मद्देनजर पूर्वोत्तर की कई ट्रेनों को अगले 3 महीने के लिए रद्द किया हैं। वहीं कई ट्रेनों के फेरों में भी कमी करते हुए अलग-अलग तारीखों में कैंसिल करने का फैसला किया है।
ट्रेनों के बंद रहने यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें
सर्दियों और कोहरे की दस्तक के साथ ही भारतीय रेलवे ने कुछ रूट्स पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का फैसला लिया है। भारतीय रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने लंबी दूरी की कई ट्रेनों को एक दिसंबर से एक मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया है। ट्रेनों के बंद रहने से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुए कई गाड़ियों का निरस्तीकरण और कुछ ट्रेनों के फेरों में कमी करने का फैसला किया गया है।
कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट...
- गाड़ी संख्या 12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12583/12584 लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15059/15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14615/14616 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12209 कानपुर सेंट्रल- काठगोदाम एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04055 बलिया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी 7 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04056 आनंद विहार टर्मिनल-बलिया विशेष गाड़ी 6 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च 2024 तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 1 मार्च तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 7 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी कर कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 29 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 29 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी 3 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी संख्या 14723 प्रयागराज जं.-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के बीच 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक कैंसिल की गई।
- गाड़ी संख्या 14724 भिवानी-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल- प्रयागराज जं. के बीच 2 दिसंबर से 1 मार्च 2024 तक कैंसिल की गई।