रेलवे देगा राहत: दिव्यांगों, कैंसर पीड़ितों समेत कई मरीजों को किराए में छूट होगी, जानें

author-image
एडिट
New Update
रेलवे देगा राहत: दिव्यांगों, कैंसर पीड़ितों समेत कई मरीजों को किराए में छूट होगी, जानें

नई दिल्ली. रेलवे यात्री किराए में दिए जाने वाले कंसेशन (Railway Concession- छूट) को फिर से शुरू करने की तैयारी में है। 22 मार्च 2020 को इसे बंद कर दिया गया था। इलाज या चैकअप के लिए जाने पर कैंसर पीड़ित को सेकंड क्लास, फर्स्ट क्लास और एसी फर्स्ट क्लास (Ac first class) में 75% छूट मिलेगी। स्लीपर और थर्ड एसी में 100% की छूट रहेगी यानी कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। फर्स्ट और सेकंड एसी में 50% किराया देना होगा। किडनी, हार्ट और थैलेसीमिया के मरीजों के लिए भी यही छूट प्रावधान लागू होंगे। जानें, किस कैटेगरी में कितनी छूट

1. सीनियर सिटीजन

  • 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के पुरुष को हर क्लास के किराए में 40% तक की छूट मिलेगी।

  • 58 साल और इससे ज्यादा की भारतीय नागरिक महिला को हर क्लास में 50% की छूट मिलेगी।
  • ये छूटें शताब्दी, राजधानी और दूरंतो में भी लागू होंगी।
  • The Sootr रेल मंत्रालय Railway Concession Ac first class रेलवे ने दी राहत किराए में छूट Railways gave concession concession in fare patients including Divyang रेलवे की छूट