New Update
/sootr/media/post_banners/59b450d6283fca2879bf9dab98ffc232380d3e603d1c63b02e8aa8a471596702.png)
नई दिल्ली. रेलवे यात्री किराए में दिए जाने वाले कंसेशन (Railway Concession- छूट) को फिर से शुरू करने की तैयारी में है। 22 मार्च 2020 को इसे बंद कर दिया गया था। इलाज या चैकअप के लिए जाने पर कैंसर पीड़ित को सेकंड क्लास, फर्स्ट क्लास और एसी फर्स्ट क्लास (Ac first class) में 75% छूट मिलेगी। स्लीपर और थर्ड एसी में 100% की छूट रहेगी यानी कोई किराया नहीं देना पड़ेगा। फर्स्ट और सेकंड एसी में 50% किराया देना होगा। किडनी, हार्ट और थैलेसीमिया के मरीजों के लिए भी यही छूट प्रावधान लागू होंगे। जानें, किस कैटेगरी में कितनी छूट
1. सीनियर सिटीजन
- 60 साल और इससे ज्यादा उम्र के पुरुष को हर क्लास के किराए में 40% तक की छूट मिलेगी।