अब रेलवे के जरिए मंगा सकेंगे सामान, जल्द शुरू हो सकती है डोर-टू-डोर डिलीवरी

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
अब रेलवे के जरिए मंगा सकेंगे सामान, जल्द शुरू हो सकती है डोर-टू-डोर डिलीवरी

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे नई सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके जरिए आप घर बैठे ट्रेन से सामान मंगा सकते हैं। रेलवे अब स्वयं ही सामान की डिलीवरी करेगा। रेलवे इंडिविजुअल्स या बल्क कस्टमर्स के लिए डोर-टू-डोर डिलीवरी का ट्रायल कर रहा है। ई-कॉमर्स कंपनियों की तरह ही ऐप के माध्यम से ये सारा काम होगा। ग्राहक QR कोड के साथ एक रिसीप्ट्स प्राप्त करेंगे। इससे अपने सामान को ट्रैक करने में मदद मिलेगी। हालांकि, रेलवे एक ट्रांसपोर्टर होगा। यह डिलीवरी को सुधारने के लिए भारतीय डाक और दूसरे प्लेयर्स को भी इस काम में जोड़ सकता है। 



यहां मिलेगी सबसे पहले सर्विस: रेलवे ने अपने कुछ जोन्स को इसका मॉड्यूल विकसित करने का जिम्मा सौंपा है।  डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन में भी इन्हें शामिल किया है। रेलवे इस तरह की अपनी पहली सेवा जून-जुलाई के बीच दिल्ली NCR में गुजरात के साणंद में शुरू कर सकता है। 



घर मंगवा सकते हैं पैकेट: DFCC के एक अधिकारी के मुताबिक, हम व्हाइट गुड्स और छोटे आइटम्स के साथ-साथ एग्रीगेटर्स को टार्गेट कर रहे हैं। ग्राहकों को यह विकल्प मिलेगा कि वे या तो किसी निश्चित स्थान से अपना पैकेट ले सकते हैं या अपने घर अथवा ऑफिस में अपना पैकेट मंगा सकते हैं। 



अपने पसंद की पैकेजिंग: रेलवे अधिकारी के मुताबिक, ग्राहकों के पास यह विकल्प भी होगा कि वे हमसे अपने पसंद की पैकेजिंग करवा सकते हैं। यह सेवा ट्रांजिट एश्योरेंस स्कीम पर बेस्ड होगी। इस सर्विस की बदौलत दो शहरों या स्थानों के बीच सामान मंगाया या भेजा जा सकेगा।


Indian Railway RAILWAY रेलवे Samjhna zaroori hai railway new service door to door delivery डोर टू डोर डिलीवरी सर्विस रेलवे सर्विस dfcc ecommerce