पोर्नोग्राफी केस में जांच का सामना कर रहे बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj kundra) ने पहली बार अपने ऊपर लगे आरोपों पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। कुंद्रा ने कहा है कि वह अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी पोर्न फिल्में (Porn movies) बनाने और उन्हें रिलीज करने के काम का हिस्सा नहीं रहे हैं। यह पूरा मामला कुछ और नहीं बल्कि एक Witch Hunt है यानी जिसमें बिना किसी ठोस सबूत के उनको दोषी करार दे दिया गया।
प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील
पोर्नोग्राफी मामले में 60 दिन जेल में रहने के बाद अब राज कुंद्रा (Raj Kundra Pornography Case) को राहत की सांस मिली है। जमानत पर बाहर आए राज कुंद्रा ने मीडिया से इस मामले दखल ना देने और उनकी प्राइवेसी (Privacy) का सम्मान करने की अपील की है। कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और कथित तौर पर उन्हें प्रसारित करने के मामले में इसी साल जुलाई में गिरफ्तार हुए थे। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहली बार अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया।
मेरे परिवार और मीडिया ने मुझे पहले ही ठहराया दोषी
कुंद्रा ने कहा कि इस मामले में अभी तक मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी के तौर पर देखा जा रहा था। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अपनी लाइफ में कभी भी पोर्नोग्राफी के प्रोडक्शन या फिर उसकी स्ट्रीमिंग में शामिल नहीं हुआ, मीडिया और मेरे परिवार के लोगों ने ही मुझे दोषी घोषित कर दिया। मुझे विभिन्न स्तरों पर अपने मानवीय और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए लगातार बहुत दर्द का सामना करना पड़ा है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube