राजस्थान: बाड़मेर हाईवे पर रॉन्ग साइड आ रहा डंपर बस से टकराया, 12 लोग जिंदा जले

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: बाड़मेर हाईवे पर रॉन्ग साइड आ रहा डंपर बस से टकराया, 12 लोग जिंदा जले

जयपुर. राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में जोधपुर नेशनल हाईवे (Jodhpur National Highway) में रॉन्ग साइड (Wrong Side) जा रहे डंपर और बस में टक्कर (collision) हो गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। हादसे में 12 लोग जिंदा जल (Burnt Alive) गए। हादसा 10 नवंबर की सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। शुरुआत में 5 लोगों की मौत की खबर आई, लेकिन बाद में जिले के SP ने एक बच्ची समेत 7 और मौतों की पुष्टि की।

मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अफसरों को मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद कमिश्नर, कलेक्टर समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

 

मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। घायलों के परिजन को 50-50 हजार की रकम दी जाएगी। 

रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा

बस में सवार एक पैसेंजर ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 35-40 सवारियां बैठी थीं। डंपर हाईवे पर रॉन्ग साइड चल रहा था और जाकर बस से भिड़ गया। लपटें इतनी तेज थीं कि आग बुझाने के लिए तीन फायर ब्रिगेड ने दो-दो फेरे किए। 

Rajasthan The Sootr एक्सीडेंट barmer accident Jodhpur National Highway bus dumper collision 12 people burnt alive राजस्थान में बड़ा हादसा सड़क हादसे में 12 की मौत 12 लोग जिंदा जले बस डंपर भिड़ंत जोधपुर नेशनल हाईवे पर हादसा