जयपुर. राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में जोधपुर नेशनल हाईवे (Jodhpur National Highway) में रॉन्ग साइड (Wrong Side) जा रहे डंपर और बस में टक्कर (collision) हो गई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। हादसे में 12 लोग जिंदा जल (Burnt Alive) गए। हादसा 10 नवंबर की सुबह करीब 10.30 बजे हुआ। शुरुआत में 5 लोगों की मौत की खबर आई, लेकिन बाद में जिले के SP ने एक बच्ची समेत 7 और मौतों की पुष्टि की।
मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अफसरों को मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद कमिश्नर, कलेक्टर समेत पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना के संबंध में जिला कलेक्टर, बाड़मेर से फोन पर वार्ता कर राहत-बचाव कार्यों के संबंध में निर्देशित किया है। घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 10, 2021
मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया। घायलों के परिजन को 50-50 हजार की रकम दी जाएगी।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of those who lost their lives due to the accident at the Barmer-Jodhpur Highway in Rajasthan. The injured would be given Rs. 50,000 each: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 10, 2021
रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में सवार एक पैसेंजर ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 35-40 सवारियां बैठी थीं। डंपर हाईवे पर रॉन्ग साइड चल रहा था और जाकर बस से भिड़ गया। लपटें इतनी तेज थीं कि आग बुझाने के लिए तीन फायर ब्रिगेड ने दो-दो फेरे किए।