Raj गवर्नर बोले: किसान आंदोलित थे, इसलिए कृषि कानून वापस लिए, दोबारा ला सकते हैं

author-image
एडिट
New Update
Raj गवर्नर बोले: किसान आंदोलित थे, इसलिए कृषि कानून वापस लिए, दोबारा ला सकते हैं

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 नवंबर को दिए देश का नाम संबोधन (Speech) में तीनों कृषि कानूनों (Agriculture Laws) को वापस लेने का फैसला सुनाया। अब इस पर कई नेताओं के बयान आ रहे हैं। राजस्थान के राज्यपाल और बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने कहा कि कानूनों को लेकर किसानों (Farmers) को समझाने का प्रयास किया। कोशिश कि इसका (कृषि कानूनों) का जो सकारात्मक (Positive) पक्ष है, वो किसानों को समझा लेंगे। किसान आंदोलित थे। उनकी यही मांग थी कि कृषि कानून वापस लिए जाएं। सरकार को लगा कि अगर दोबारा कानूनों की जरूरत पड़ी तो उन्हें लाया जाएगा। लेकिन इस वक्त किसान वापस लेने की मांग कर रहे हैं तो वापस ले लेना चाहिए।

सरकार का सही फैसला

कलराज ने ये भी कहा कि सरकार ने शालीनतापूर्वक कानूनों को वापस ले लिया। मैं समझता हूं, ये बहुत अच्छा कदम है। कई दिनों से चल रहा किसान आंदोलन अब समाप्त हो गया है। मुझे लगता है कि सरकार ने उचित ही निर्णय लिया है।

मोदी का कोई तोड़ नहीं- साक्षी महाराज 

उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद (BJP MP) साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी 300 पार जा रही है। कानूनों को वापस लेने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तथाकथित किसानों के गठजोड़ में पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद जैसे अपवित्र नारे लग रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। बिल तो बनते रहेंगे, बिगड़ते रहेंगे, दोबारा आ जाएंगे। मैं मोदी जी धन्यवाद करूंगा कि उन्होंने बड़े मन का परिचय दिया। उन्होंने बिल और राष्ट्र में से राष्ट्र को चुना। जिन लोगों के गलत मंसूबे थे, जो पाकिस्तान जिंदाबाद-खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, उन पर करारा प्रहार किया है। हिंदुस्तान में जहां तक चुनाव का प्रश्न है, मोदी का कोई तोड़ नहीं है।

decision Agriculture Laws Repealed साक्षी महाराज दोबारा ला सकते हैं कानून कलराज मिश्र का बयान राजस्थान के राज्यपाल कृषि कानून वापस Laws taken Back If needed The Sootr Kalraj Mishra मोदी सरकार का फैसला PM Narendra Modi Rajasthan Governor