राजस्थान में बड़ा हादसा, कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
राजस्थान में बड़ा हादसा, कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत

जयपुर. राजस्थान के कोटा में 20 जनवरी की सुबह बड़ा हादसा हो गया। इसमें बारातियों को ले जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से चंबल नदी में गिर गई। इसमें दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। कार अनियंत्रित होने के कई कारण बताए जा रहे हैं, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाना की वजह भी सामने आई है। कार को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।




— ANI (@ANI) February 20, 2022



राजस्थान से मध्य प्रदेश जा रहे थे: जानकारी के मुताबिक, दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से 20 फरवरी की सुबह 5.30 बजे निकले थे और बारात में उज्जैन (मध्य प्रदेश) जा रहे थे। इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई। कार में सवार लोगों ने कांच खोलने की कोशिश की, लेकिन सिर्फ एक ही कांच खुल पाया। इसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई, बाकी 2 की लाश नदी में काफी दूर निकल गई। सुबह स्थानीय लोगों द्वार कार को देखने पर पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद ही राहत कार्य शुरू हो पाया।  



गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है। पुलिस की टीम अभी भी जांच कर रही है। शवों को MBS अस्पताल में रखा गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार हादसे पर दुख जताया और हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं।


Rescue बचाव अभियान Kota Rajasthan चंबल नदी Accident Chambal river दुर्घटना Ujjain राजस्थान कोटा