राजस्थान: मोदी के बाद गहलोत ने दी राहत, पेट्रोल 4 रु. और डीजल 5 रु. लीटर सस्ता

author-image
एडिट
New Update
राजस्थान: मोदी के बाद गहलोत ने दी राहत, पेट्रोल 4 रु. और डीजल 5 रु. लीटर सस्ता

राजस्थान सरकार ने बाकी राज्यों की तर्ज पर मंगलवार आधी रात से पेट्रोल-डीजल वैट में कटौती का ऐलान किया है। गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में पेट्रोल में 4 रुपए और डीजल में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। नई दरें रात 12 बजे से लागू हो गईं।मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि 'आज मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर को कम करने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया।

वैट घटाने की मांग की थी

दीवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कमी करने से राज्य में डीजल पर 12 रुपए व पेट्रोल पर 6 रुपए से ज्यादा की कमी आ गई है। इसके बाद से राज्य सरकार पर वैट कम करने का लगातार दबाव बन रहा था। इसके अलावा भाजपा शासित सभी राज्य व कांग्रेस शासित पंजाब तक ने वैट कम कर अपने उपभोक्ताओं को राहत दी थी। इसके बाद गहलोत सरकार के खिलाफ विपक्ष व आम लोगों में भी आक्रोश था।

अब ये हो सकती हैं कीमत 
राज्य में अभ पेट्रोल 107 रुपए के आसपास और डीजल 90.50 रुपए प्रति लीटर के आसपास हो सकता है। सरकार ने देर रात नोटिफिकेशन जारी कर पेट्रोल पर वैट 36 के बजाय अब 31.04 प्रतिशत और डीजल पर 26 के बजाय 19.30 प्रतिशत कर दिया है।

vat reduce Rajasthan petroldiesel price Cabinet meeting
Advertisment