अभियान: राजस्थान ने गरीब कल्याण के तहत सबसे ज्यादा 15 करोड़ रोजगार दिए

author-image
एडिट
New Update
अभियान: राजस्थान ने गरीब कल्याण के तहत सबसे ज्यादा 15 करोड़ रोजगार दिए

गरीब कल्याण रोजगार अभियान (जीकेआरए) के तहत रोजगार देने में राजस्थान सबसे आगे है। ये प्रोग्राम साल 2020 में केंद्र के द्वारा आयोजित किया गया था। केंद्र इस प्रोग्राम से प्रवासी मजदूरों और प्रभावित नागरिकों की मदद करना चाहता है।

राजस्थान ने कुल 15.39 करोड़ को रोजगार दिया

केंद्र कोरोना महामारी के दौरान इन नागरिकों की आजीविका और काम के अवसरों को बढ़वा देना चाहता है। 50.78 करोड़ रोजगार में अकेले राजस्थान ने 15.39 करोड़ लोगों को रोजगार दिए है। इस पूरे अभियान के दौरान कुल खर्च 39,293 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।

इन राज्यों ने भी दिया रोजगार

इस पूरे अभियान के बारे जानकारी लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी गई। बिहार ने 11.19 करोड़, उत्तरप्रदेश ने 10.58, मध्य प्रदेश में 9.99 करोड़ रोजगार दिए। ओडिशा ने 2.30 करोड़ और झारखंड में 1.33 करोड़ रोजगार दिया गया है।

Rajasthan Covid Employment largest employment