/sootr/media/post_banners/b16880e3127014e9a879870aae83473ebc1448b8e8a00a14c0fe24e582dfb433.jpg)
Ottawa. कनाडा के लोगों के लिए भारत सरकार ने एक बार फिर से वीजा सर्विस शुरू करने का फैसला लिया है। इंडियन हाई कमीशन ने बुधवार (25 अक्टूबर) को ओटावा में कहा कि भारत गुरुवार (26 अक्टूबर) से कनाडा में वीजा सर्विस को आंशिक रूप से शुरू करेगा। हालांकि फिलहाल यह सिर्फ चार कैटेगरीज- एंट्री, बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेस में वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे। दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा था कि अगर भारत कनाडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा में प्रगति देखता है तो वह बहुत जल्द कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू करने पर विचार करेगा।
18 सितंबर के बाद बढ़ गई थी रिश्तों में खटास
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा 18 सितंबर को आरोप लगाए जाने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आई थी। ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारतीय एजेंटों और जून में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध था। हालांकि भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। भारत ने 21 सितंबर को कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की और ओटावा से भारत में अपनी राजनयिक उपस्थिति को कम करने के लिए कहा।
भारत ने कनाडा में रह रहे भारतीयों से सतर्क रहने को कहा
इससे पहले, 20 सितंबर को भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। इसमें कहा गया था- कनाडा में जारी भारत विरोधी एक्टिविटीज के मद्देनजर वहां रहने वाले या वहां की यात्रा पर जाने वाले नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो बहुत सतर्कता बरतें।
निज्जर सिंह की हत्या पर जानकारी एकत्र की, खुलासा बाद में होगा
न्यूयॉर्क टाइम्स से पहचान न बताने की शर्त पर कनाडाई सरकार के एक अधिकारी ने कहा- निज्जर सिंह की हत्या पर जानकारी कई देशों की मदद से इकट्ठा की गई। जांच पूरी होने के बाद इसको लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी। मालूम हो, कनाडा में आइज नाम के इंटेलिजेंस अलायंस का हिस्सा है। इसमें कनाडा के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं।
पहले कहा था- जांच के लिए भारत पर दबाव बनाएंगे
इससे पहले ट्रूडो ने सांसदों से कहा था- कनाडा की धरती पर किसी नागरिक की हत्या करवाने में विदेशी सरकार का शामिल होना, हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन है। हम इस हत्या की जांच में सहयोग देने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे।
भारत बोला- कनाडा के आरोप बेतुके
कनाडा ने भारत पर निज्जर की हत्या के आरोप लगाए थे। इन आरोपों को भारत ने खारिज किया था। विदेश मंत्रालय ने कहा था- कनाडा के सभी आरोप बेतुके हैं। इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम मोदी के सामने भी रखे थे और उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था। इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है। इन्हें कनाडा में पनाह दी गई है और ये भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा हैं।