भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Jio ) का 6 अक्टूबर को सर्वर डाउन हो गया। सुबह करीब साढ़े 9 बजे से देर शाम तक जिओ नेटवर्क में दिक्कत रही। इसके चलते देशभर में लोग ना तो कॉल कर पा रहे थे और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाए। दो दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को दुनियाभर में लोगों ने ग्लोबल आउटेज झेला। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप करीब छह घंटों तक ठप रहे थे।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा #जिओ डाउन
जिओ के बंद होते ही यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया । दो दिन पहले, वॉट्सऐप को ग्लोबल आउटेज का सामना करना पड़ा था। यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत आ रही थी। तब जियो ने वॉट्सेएप का मजाक बनाया था। बुधवार को कई जियो यूजर्स ने शिकायत की कि उनका नेटवर्क डाउन है। थोड़ी ही देर में #JioDown ट्रेंड करने लगा। दो दिन पहले वॉट्सेएप पर मजे लेने वाले जियो को अब वैसी ही ट्रोलिंग का सामना खुद करना पड़ रहा है।भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अनुसार रिलांयस जियो के पास कुल 40.4 करोड़ कस्टमर्स हैं।