महाराष्ट्र में आरक्षण कीआग... सर्वदलीय बैठक के बीच मराठा विधायकों का हंगामा, मंत्रालय से निकाला गया बाहर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में आरक्षण कीआग... सर्वदलीय बैठक के बीच मराठा विधायकों का हंगामा, मंत्रालय से निकाला गया बाहर

Mumbai (Maharashtra) महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार शाम प्रदर्शन के दौरान पथराव में नांदेड़ जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के कुशनूर इलाके में हुई जहां सैकड़ों मराठा कार्यकर्ता समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर एकत्र हुए थे। मराठा आरक्षण को लेकर बढ़ते विवाद का हल निकालने के लिए बुधवार (1 नवंबर) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान मराठा समुदाय को आरक्षण की मांग के समर्थन में विभिन्न दलों के विधायकों के एक समूह ने महाराष्ट्र सचिवालय 'मंत्रालय' के पास विरोध प्रदर्शन किया।

मंत्रालय के गेट पर ताला लगाने की कोशिश

अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा समूह, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के प्रदर्शनकारी विधायक सचिवालय भवन की सीढ़ियों पर हाथों में समर्थन के लिए लिखे गए संदेश लेकर बैठ गए। पुलिस ने बताया कि कुछ विधायकों ने यह कहते हुए मंत्रालय के गेट पर ताला लगाने की कोशिश की कि जब तक मराठा समुदाय को आरक्षण नहीं मिल जाता, वे प्रशासन को काम नहीं करने देंगे।

शिंदे ने की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

शिंदे सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे गेस्ट हाउस

मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के शैयाद्री गेस्ट हाउस पहुंचे। मराठा आरक्षण समर्थकों ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारे लगाए।

मराठा विधायकों को निकाला सर्वदलीय बैठक में हंगामा नहीं थम रही हिंसा महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण attack on Maharashtra government Maratha MLAs expelled uproar in all-party meeting violence not stopping keywords - Maratha reservation in Maharashtra महाराष्ट्र सरकार पर हमला
Advertisment