New Update
/sootr/media/post_banners/bf864ee9fe053d06a5220c6012096a61b3b373e0da2cff76b8714f068dc7329c.png)
मंगलवार देर रात को बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ- अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला है। 23 लोग घायल हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस हरियाणा से बिहार जा रही थी।
11 लोग ट्रेलर की चपेट में आए
Advertisment
बस में 150 यात्री सवार थे। दरअसल, एक बस खराब होने की वजह से उसके यात्री भी इसी बस में सवार थे। रात 11:30 बस लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। इससे ट्रेलर की चपेट में आकर 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 7 लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। डबल डेकर बस हरियाण से बिहार जा रही थी।
बारिश की वजह हो रही है दिक्कत
हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन बारिश की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कते आई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us